रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी की रायपुर जिला की चयन ...
रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी की रायपुर जिला की चयन समिति आज बैठक कर रही है. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जा रही है. कांग्रेस जिला कार्यालय गांधी मैदान में बैठक जारी है. जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और महापौर ऐजाज ढेबर मौजूद है.
एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने कहा बैठक में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. जिला स्तर पर रिपोर्ट बनाकर PCC को सौंपेंगे. PCC को रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे और चर्चा करेंगे. ब्लॉक, प्रभारियों की बैठक के बाद जिला स्तर पर बैठक हो रही है. दावेदारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. नाम जोड़ने का भी काम जिला की बैठक में हो रहा है. दावेदारों के गुण दोष के आधार पर चर्चा हो रही है.