छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. दुर्ग जिले के नगर पालिका,नगर पंचायत के भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और पार्षद पद के प्रत्याशियों के ना...
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
दुर्ग जिले के नगर पालिका,नगर पंचायत के भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामों की शीघ्र होने जा रही है घोषणा.... थोड़ी सी तैयारी है बाकी.. जिला अध्यक्ष करेंगे इसकी घोषणा..
आप देख रहे होंगे कि छत्तीसगढ़ में आज दोपहर से भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है.अलग-अलग जिलों में इसकी अलग-अलग घोषणा की जा रही है. शाम होने तक कई जिलों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
भाजपा के प्रत्याशियों के अब एक-एक कर नाम आने शुरू हो गए हैं. पार्टी ने आज गरियाबंद जिले में नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद पदों के प्रत्याशियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ राजनांदगांव जिले में छुरिया,डोंगरगढ़, लालबहादुर नगर, डोंगरगांव के प्रत्याशियों की भी घोषणा हो जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित डोंगरगांव नगर के लिए श्रीमती अंजू त्रिपाठी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी घोषित की गई हैं. अभी महासमुंद दुर्ग बेमेतरा कवर्धा के साथ कई और जिलों में प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है. दुर्ग जिले में महापौर पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं होने की संभावना है लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षों का नाम जारी किया जा सकता है. दुर्ग जिले में पाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सीट इस बार काफी प्रतिष्ठापूर्ण रहने की संभावना है. यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र है. और अभी वहां से कांग्रेस ही सत्ता में रही है. इसलिए इस सीट पर काफी तगड़ा मुकाबला होने की संभावना है. भाजपा के द्वारा इस सीट से होरीलाल देवांगन को टिकट देने की बहुत अधिक संभावना है.
उल्लेखनीय है कि हमने पहले ही बताया था कि दुर्ग जिले में भी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया गया है और इसकी अधिकृत तौर पर कभी भी घोषणा हो सकती है. नगर निगम दुर्ग के महापौर पद के प्रत्याशी का नाम दिल्ली से अनुशंसा होने के बाद ही घोषित किए जाने की संभावना है.
हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार दुर्ग जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए
पाटन से अध्यक्ष पद के लिए होरीलाल देवांगन या निक्की भाले
कुम्हारी से श्रीमती मीना वर्मा
नगर पंचायत उतई श्रीमती सरस्वती नरेंद्र साहू
और धमधा से श्रीमती श्वेता अग्रवाल का नाम घोषित होने की संभावना है.. सूत्र के अनुसार यह नाम करीब करीब तय हो गए हैं.
Current update.
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम के लिए, आप हमारे साथ लगातार बने रहे. जानकारी के अनुसार अभी तैयारी में थोड़ी देरी हो रही है इसलिए पूर्ण अधिकृत सूची आने में विलंब हो रहा है. अभी-अभी की ताजा जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के पार्टी के संभागीय प्रभारी सांसद - इसकी तैयारी में जी-जान से लगातार डटे हुए हैं. जो देरी हो रही है उसे यह सोचकर संतोष किया जा सकता है कि पार्षदों के कितने सारे नाम है, और हर जिले को मिलाकर कुल 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में इनकी घोषणा होनी है तो विलंब स्वाभाविक है.
हमें अभी-अभी यह भी जानकारी मिली है कि नगर पालिका के अध्यक्षों के नाम की घोषणा जिला स्तर पर नहीं प्रदेश स्तर पर ही की जाएगी. जिला स्तर से सिर्फ नगर पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के पार्षदों की घोषणा होगी.
इधर अभी हमारे पास रायपुर जिले के नगर पंचायत माना के प्रत्याशियों की सूची आ गई है. यहां अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित माना कैंप नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी संजय यादव को बनाया गया है.
हमारे पास अब और कुछ जिलों के नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के उम्मीदवारों की सूची आ गई है. इसमें जिला सक्ति के नगर पंचायत चंद्रपुर जो की अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है से ओमप्रकाश देवांगन, नगर पंचायत डबरा सामान्य मुक्त से दीप कुमार साहू, जिला रायगढ़ के नगर पंचायत धर्मजयगढ़ से अनिल सरकार, नगर पंचायत घरघोड़ा से सुनील सिंह ठाकुर, नगर पंचायत किरोड़ीमल से श्रीमती सुनीता मोहन नगर पंचायत लैलूंगा से कपिल सिंघानिया अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
गरियाबंद जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षों और पार्षद प्रत्याशियों के नाम