असल बात न्युज सडक सुरक्षा माह के पंद्रवे दिन CISF के जवानो एवं फायर सेफ्टी के छात्रों को दी गयी यातायात नियम संबंधी जानकारी दी गई चौक चौराह...
असल बात न्युज
सडक सुरक्षा माह के पंद्रवे दिन CISF के जवानो एवं फायर सेफ्टी के छात्रों को दी गयी यातायात नियम संबंधी जानकारी दी गई
चौक चौराहे में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने की गयी अपील
यातायात पुलिस दुर्ग की परिजनों से अपील नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन एवं श्री सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
सडक सुरक्षा माह के पंद्रवे दिन को CISF हेडक्वार्टर सेक्टर 3 में CISF के जवानों को एवं फायर सेफ्टी के छात्र को सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह द्वारा सड़क संकेत बोर्ड (चेतावनी, सूचनात्मक, आदेशातमक ) रोड मार्किंग, ट्रैफिक सिंगल, वाहन चलते समय धयान रखने वाले बातो की जानकारी देते हुवे सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने अपील की गयी। साथ जवानों से कहाँ गया की वे अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चालाने कदापि ना दे।
इसी प्रकार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख चौक चौराहा में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों से अपील की गई कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, इससे जाने अनजाने में होने वाली सड़क दुर्घटना से आप एक गंभीर चोट से बच सकते हैं की जानकारी प्रदान की गई।