युवा शक्ति, नव विचार: विवेकानंद के आदर्शों पर कदम बढ़ाते छात्र भिलाई. असल बात news. स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई में राष्ट्रीय युवा दि...
युवा शक्ति, नव विचार: विवेकानंद के आदर्शों पर कदम बढ़ाते छात्र
भिलाई.
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने युवाओं में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को पुनर्जीवित करते हुए उनकी सोच और सृजनशीलता को मंच प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रवीण धुरी (स्मार्ट ट्रेनर, से.बी.) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्री संजय अष्टकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रिबन क्लब इंचार्ज, डॉ. शिवानी शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से प्रेरित करना है, ताकि वे समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।
रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे युग पुरुष हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने अपने विचारों और कार्यों से युवा शक्ति को प्रेरित किया। आज के युवा उनके विचारों को आत्मसात कर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को समाज और देश के लिए उपयोगी बनाना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. हंसा शुक्ला ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को न केवल आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव शर्मा, बी.कॉम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान हिमांशु सेन बी.कॉम द्वितीय वर्ष और शैरी जम्भूलकर एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में आस्था राजपूत एम.एस.सी द्वितीय सेमेस्टर, बायोटेक्नोलॉजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मोनिका विश्वकर्मा एम.एस.सी द्वितीय सेमेस्टर, बायोटेक्नोलॉजी और तृतीय स्थान पर रितिका ताम्रकर बी.एस.सी तृतीय वर्ष, बायोटेक्नोलॉजी रहीं। चंचल सिंहा बी.एस.सी द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार ₹501, ₹201, और ₹101 क्रमशः प्रदान किए गए। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और सफल रहा।