*आप निर्दोष है तो ईडी के सामने साबित कीजिए, डरने की जरूरत नहीं है *कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद, कांग्रेस सरकार में ही शराब घोटाला उजागर हु...
*आप निर्दोष है तो ईडी के सामने साबित कीजिए, डरने की जरूरत नहीं है
*कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद, कांग्रेस सरकार में ही शराब घोटाला उजागर हुआ और ईडी की जांच शुरू हुई : डिप्टी सीएम अरुण साव
रायपुर।
असल बात news.
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज ईडी की जांच के दायरे में आए कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने रायपुर निवास में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक केंद्रीय जांच एजेंसी है, जो भी स्थिति है, वह ईडी को बताना चाहिए, जो जानकारी है वो जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए।
श्री साव ने कहा कि, चाहे वह छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी हो, एजेंसी समान रूप से जांच करती है। उनके भावनात्मक बातें करने से विषय नहीं बनेगा। जांच के जो तथ्य है, उसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, आपको ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो जांच में सहयोग करें। अगर आप निर्दोष है तो उस तरह की बात कीजिए। ईडी सभी बातों पर विचार करेगी।
श्री साव ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि, छत्तीसगढ़ का एक-एक व्यक्ति इस बात को जानता है कि प्रदेश में शराब घोटाला हो रहा था। कैसे शराब दुकानों में दो-दो काउंटर बने थे, नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया था। कांग्रेस सरकार में एक आर्गनाइज क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। ये छत्तीसगढ़ के आम लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में ये जांच कांग्रेस सरकार के रहते हुए शुरू हुई थी, जांच एक सतत प्रकिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रकिया पर सभी को भरोसा करना चाहिए। और जो तथ्य हैं वह ईडी को बताना चाहिए।