भिलाई,असल बात शिक्षा के जगत में कॉमर्स की जलती हुई माशऻल लेकर चलने वाले डॉक्टर संतोष राय एवं उनकी टीम के द्वारा डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यू...
भिलाई,असल बात
शिक्षा के जगत में कॉमर्स की जलती हुई माशऻल लेकर चलने वाले डॉक्टर संतोष राय एवं उनकी टीम के द्वारा डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट पीसी का नाम 26 जनवरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने जा रही है इस रिकॉर्ड में मानव श्रृंखला से 28 राज्य के अलग-अलग वेशभूषा में भारत लिखा जाएगा
इस मानव श्रृंखला में 200 से अधिक लोग जुड़ेंगे आगे चर्चा करते हुए संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष राय जी ने बताया कि आजकल के बच्चों को एक नई सीख देते हुए कहा कि अगर आप में कुछ कर गुजरने की चाह है तो अपने मंजिल को पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ कुछ अलग हटकर करना होगा तब आप अपने करियर में कुछ अच्छा और बहुत अच्छा कर पाएंगे 26 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए सह आयोजक रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी डॉक्टर, विकास फिटनेस एवं फ्लैश अकादमी द्वारा बताया गया कि यह रिकॉर्ड अपने आप में ही एक अनोखा रिकॉर्ड है इस प्रकार का प्रयास पहले किसी के द्वारा नहीं किया गया इस रिकॉर्ड के ख्याल से संस्था के सभी सदस्य अति उत्साहित है
असल बात,न्यूज