Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुकेश बेलचंदन ने ग्राम तिरगा से सरपंच पद हेतु नामांकन भरा,अपने बड़ी संख्या में समर्थकों वार्ड पंच प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुचे

       दुर्ग . असल बात न्यूज़.  सरपंच,जनपद पंचायत सदस्य, और   जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ दुर्ग ...

Also Read

  



 

 दुर्ग .

असल बात न्यूज़. 

सरपंच,जनपद पंचायत सदस्य,और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ दुर्ग जिले में ग्रामीण क्षेत्र में भी राजनीतिक सरगर्मी  लगातार बढ़ती जा रही है. यहां ग्राम पंचायत तिरंगा से मुकेश बेलचंदन ने अपने बड़ी संख्या में समर्थको और पंच प्रत्याशियों के साथ पहुंचकर सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

 इस अवसर पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह  देखने को मिला. सभी ने तिलक लगाकर जीत का अग्रीम आशीर्वाद दिया! मुकेश बेलचंदन पूर्व में जिला पंचायत सदस्य सभापति रह चुके है.  इस बार यहां जिला पंचायत क्षेत्र महिला के लिए आरक्षित हो गया है जिससे वे इस पद पर चुनाव नहीं लड़ सके. वे अभी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद का भी दायित्व निर्वहन कर रहे है.  वे युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता व भाजपा के कद्दावर नेता जिला सहकारी केंदीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन  के सुपुत्र हैं. 

नामांकन दाखिल करने के अवसर पर  मुख्य रूप से सरपंच पद मुकेश बेलचंदन पंच प्रत्याशी वार्ड 1 श्रीमती कंचन बाई देशमुख वार्ड 2 श्रीमती  खेमीन देशमुख  3 श्रीमती रेखा ठाकुर 4 टिकेश्वर दिल्लीवार 5 श्रीमतीदिलेश्वरी देशमुख वार्ड 6 डॉ शिव देशमुख वार्ड 7 श्रीमती जानकी देशमुख वार्ड 8 सुखीत धीवर वार्ड 9 गोवर्धन धीवर वार्ड 10 महेश बेलचंदन 11 श्रीमती कुलेश्वरी ( कुसुम)  देशमुख  12 श्रीमती सुखवंतीं देशमुख 13  श्रीमती ममता बेलचंदन  15 जगदीश यादव  16 संतोष निषाद 17 श्रीमती हठीयारीन ठाकुर 18 श्रीमती अनीता बेलचंदन 19 श्रीमती प्रतिभा देशमुख और जनपद सदस्य प्रत्याशी रेणु मोहन देशमुख सहित पूर्वसरपंच संत राम देशमुख, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष देव सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद, पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन , खिलानंद बेलचंदन,  शाला समिति के अध्यक्ष युवराज देशमुख, विधायक प्रतिनिधि  एमन देशमुख , घनश्याम सिंह देशमुख  लक्ष्मण ठाकुर, लाल सिंग दिल्लीवार, निर्भय बेलचंदन , कोमल देशमुख, महेंद्र देशमुख,  पुनीत यादव,  ठग्गू यादव, केजऊ निषाद, नम्मू बेलचंदन, महेश्वर देशमुख, नरेंदु ठाकुर, महेश्वर देशमुख, मदन देशमुख, नारायण देशमुख, रघुनाथ देशमुख , डीहार देशमुख, ऋषि तिवारी जी, उमेश देशमुख ,चिमन देशमुख ,विनय ठाकुर , नंद कुमार  देशमुख, भूपेंद्र देशमुख,मोरध्वज देशमुख, ताम्रध्वज देशमुख,  समारु धीवर,   रणवीर बेलचंदन, संतोष बेलचंदन  राहुल यादव, रमेश यादव , होलकर निषाद, दयालु निषाद,  डब्बू बेलचंदन, मनीष बेलचंदन, केशव देशमुख, राजेंद्र ठाकुर, धनेश यादव, गंगा राम धीवर, कीर्ति देशमुख, कमलनारायण देशमुख, धनसायं ठाकुर,सहित समस्त ग्राम तिरगा वासी सम्मिलित हुवे.