Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दो शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10.940 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

 चिल्फी,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) निर्देशन एवं श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री पंकज पटेल, अ...

Also Read

 चिल्फी,कबीरधाम



पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) निर्देशन एवं श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में  श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, एसडीओपी कवर्धा एवं श्री उमाशंकर राठौर, थाना प्रभारी चिल्फी  के नेतृत्व में चिल्फी पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.940 किलोग्राम गांजा, एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल  सहित कुल *₹1,70,000* का माल जप्त किया।  


 **गिरफ्तार आरोपी**  

1. *शाहिद शा पिता महबूब शा (उम्र 34 वर्ष), निवासी रामनगर पाठक वार्ड, नरसिंहपुर (म.प्र.)*  

2. *मोनिश खान पिता रियाज खान (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम छिंडी तामिया, छिंदवाड़ा (म.प्र.)*  


प्रदेश में नशे के विरुद्ध *कबीरधाम पुलिस द्वारा सतत अभियान* चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को *मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतर्कता बढ़ाने एवं सूचना संकलन करने के निर्देश* दिए गए हैं।  


इसी क्रम में *दिनांक 06.02.2025* को थाना चिल्फी पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि एक *काले-नीले रंग की टीव्हीएस मोटरसाइकिल* में दो व्यक्ति *गांजा लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं।* सूचना पर *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी चिल्फी को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।*  


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में *डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर* एवं *थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक उमाशंकर राठौर* के नेतृत्व में *NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की।*  


जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति *टीव्हीएस मोटरसाइकिल* से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना नाम –  


1. *शाहिद शा पिता महबूब शा (उम्र 34 वर्ष), निवासी रामनगर पाठक वार्ड, नरसिंहपुर (म.प्र.)*  

2. *मोनिश खान पिता रियाज खान (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम छिंडी तामिया, छिंदवाड़ा (म.प्र.)*  

बताया।  


पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई, तो बीच में रखे हरे रंग के बैग में दो पैकेट में टेप से लिपटा हुआ 10.940 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ।  साथ ही, आरोपियों के पास से  एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।  

आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में  अपराध क्रमांक 06/25, धारा 20(ख)(ii)(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।विवेचना उपरांत आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

बरामद संपत्ति

1. *गांजा - 10.940 किलोग्राम 

2. *मोटरसाइकिल (टीव्हीएस स्टार सिटी) - ₹1,20,000  

3. *दो मोबाइल फोन - ₹50,000

4. **कुल बरामद संपत्ति - ₹1,70,000


इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि बीरबल साहू, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, पप्पू पनागर, अमन वाहने, संतोष साहू एवं पंकज यादव* की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  


कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे के अवैध व्यापार एवं अपराधियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।