भिलाई, रिसाली रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड 17 एच एस सी एल कालोनी मरोदा में भूमि पूजन की। उन्होंने नारियल तोड़ पूजा अर्चना की। स्कूल में...
भिलाई, रिसाली
रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड 17 एच एस सी एल कालोनी मरोदा में भूमि पूजन की। उन्होंने नारियल तोड़ पूजा अर्चना की। स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनाने अपनी निधि से 10 लाख की राशि स्वीकृत की है।
इस अवसर पर महापौर शशि ने कहा कि स्कूल नागरिकों के लिए एक सुविधा है। स्कूल में संसाधन उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों का कार्य है। स्कूल में सभी प्रकार के संसाधन होने से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। इस अवसर पर शाला परिवार ने महापौर का न केवल स्वागत किया, बल्कि कक्ष बनवाने के लिए धन्यवाद दिया। भूमि पूजन कार्यक्रम में एम आई सी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, परमेश्वर कुमार, ममता यादव, पार्षद गजेंद्री कोठारी, जमुना ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
विधायक की मौजूदगी में घोषणा
उल्लेखनीय है कि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्कूल पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन ने विकास के लिए मांग पत्र सौंपा था। तब विधायक की मौजूदगी में महापौर ने अपने निधि से 10 लाख देने की घोषणा की थी।
भिलाई,रिसाली