असल बात न्युज जुआ खेलने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार नवातरिया बांध जामुल के पास हार जीत का दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ आरोपियों के कब्जे व फड़ से ...
असल बात न्युज
जुआ खेलने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार
नवातरिया बांध जामुल के पास हार जीत का दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ
आरोपियों के कब्जे व फड़ से 1,72,230 रूपये एवं ताश पत्ती जप्त
जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम की कार्यवाही
दुर्ग, शाम 05.00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग नवातरिया बांध के पास जामुल में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा जुआ/सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक(एसीसीयू) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा नवातरिया बांध के पास जामुल में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में जितेन्द्र साहनी, होलेश्वर साहू, रूपेश कुमार, मोहित साहू, केशव सिंह, मिथलेश कुमार, राजू यादव, पिन्टू निषाद, रामा बघेल, जन्मेयजय कुमार, विनय सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे एवं फड़ से 1,72,230 रूपये एवं 10 नग मोबाईल जप्त किया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि महफुज खान, प्र.आर. सगीर खान(एसीसीयू), प्रदीप ठाकुर(एसीसीयू), आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, फराज खान, पन्ने लाल(एसीसीयू), जुगनू लाल(एसीसीयू), अनुप शर्मा(एसीसीयू), उपेन्द्र यादव(एसीसीयू), भावेश पटेल(एसीसीयू), गुनीत(एसीसीयू), जी. रवि(एसीसीयू), रिंकु सोनी(एसीसीयू), तिलेश्वर राठौर(एसीसीयू), अमित सिंह(एसीसीयू), अजय गहलौद(एसीसीयू), अमित(एसीसीयू), कोमल ठाकुर(एसीसीयू) का विशेष योगदान रहा।