Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


‘‘प्रावीण्य सूची में स्वरूपानंद महाविद्यालय का दबदबा’’

भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विष्वविद्यालय द्वारा जारी प्रावीण्य सूची में अपनी उपस्...

Also Read


भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विष्वविद्यालय द्वारा जारी प्रावीण्य सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज की है एक विद्यार्थी ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गोरवान्वित किया वहीं 12 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया यह महाविद्यालय के गर्व का क्षण है यह विद्यार्थियों की शैक्षिक उत्कृष्टता और महाविद्यालय की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता का प्रतीक है। 

श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी.मिश्रा ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट  प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनांऐ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा एवम मोनिषा शर्मा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों व शिक्षकों को उनके मेहनत व समपर्ण के लिये बधाई दी व विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिये प्रेरित किया । 

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा विद्यार्थियों की उपलब्धि ने उनके परिवार व महाविद्यालय को गर्व से भर दिया है आपकी सफलता महाविद्यालय की सफलता है। 

दीपिका कर बी.एड. ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान, प्रतिभा पाण्डे बी.एड. प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान एवं अदिति आडिल एम.एड.ने तृतीय स्थान, हेमलता एम.एस.सी. रसायन शास्त्र चतुर्थ स्थान, पूजा साहू एम.एस.सी माइक्रोबॉयोलॉजी पंचम स्थान, सपना शर्मा एम.एस.सी. बॉयोटेक्नोलॉजी छठवॉं स्थान, डिम्पल देवांगन एम.एस.सी. गणित छठवॉं स्थान, निलिमा ठाकुर एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी सातवॉं स्थान, पूनम एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी आठवॉं स्थान, पाण्डवा भाग्यश्री बीबीए तृतीय स्थान, मालती उनरेडकर बीबीए चतुर्थ स्थान, अंजली शर्मा बीबीए छठवॉ स्थान, नेहा राय बी.कॉम. नवम् स्थान प्राप्त किया। 

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समसत शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।