Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चौराहे का सौन्दर्यी करण करने मौके पर रिसाली आयुक्त ने बनाया प्लान -15 दिनों में संवारने दिए निर्देश

भिलाई, रिसाली रिसाली जोहार चौक के आस पास को संवारने आयुक्त मोनिका वर्मा ने प्लान तैयार की है। उन्होंने मौक पर अधिकारियों से 2 घंटे से भी अधि...

Also Read

भिलाई, रिसाली



रिसाली जोहार चौक के आस पास को संवारने आयुक्त मोनिका वर्मा ने प्लान तैयार की है। उन्होंने मौक पर अधिकारियों से 2 घंटे से भी अधिक समय तक चर्चा की। आयुक्त ने धूल उड़ रहे जगहों पर घास लगाने और बंद पड़े फाउंटेन को मरम्मत कर चालू करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने इस कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

रिसाली के प्रवेश द्वार को सुंदर और व्यवस्थित करने। आयुक्त मोनिका वर्मा आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण की। उन्होंने कहा कि जोहार चौक न केवल व्यापारिक क्षेत्र है, बल्कि मुख्य मार्ग भी ही। आस पास को व्यवस्थित करने से भव्यता आएगी। उन्होंने रिसाली निगम द्वारा बनाए जोहार चौक के अंदर ग्रीन घास लगाने के अलावा शहीद स्मारक में बने फाउंटेन को मरम्मत के बाद चालू कराने निर्देश दिए। साथ है छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थल पर पेवर ब्लॉक लगाने निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश

जोहार चौक के निकट खटाल संचालित है। आयुक्त ने गोबर एकत्रित देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खटाल संचालक को दोबारा गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी। साथ ही मंदिर के पीछे हुए अतिक्रमण को हटाने कहा।

अलग अलग एजेंसी को दे काम 

आयुक्त मोनिका ने कहा है कि अधिकारी कार्य को गंभीरता से कराए। एक एजेंसी से कार्य कराने से विलंब होगा। इसलिए कार्य को अलग अलग एजेंसी से कराए। कार्य को बेहतर तरीके से और गुणवत्ता पर ध्यान दे।

रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करे

आयुक्त ने इस दौरान निर्देश दिए कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करे। अगर कोई जबरदस्ती ठेले या फिर गुमटी लगता है तो अधिकारी उसके साथ सख्ती से पेश आए। उन्होंने चौक के क्षेत्र में किसी तरह के विज्ञापन लगाने पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।





भिलाई,रिसाली