Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केंद्रीय बजट इतना शानदार,की विरोधियों के पास आलोचना करने के लिए भी शब्द नहीं, सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी है बजट - सांसद विजय बघेल

  केंद्रीय बजट इतना शानदार,की विरोधियों के पास आलोचना करने के लिए भी शब्द नहीं, सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी है बजट - सांसद विजय बघेल...

Also Read


 


केंद्रीय बजट इतना शानदार,की विरोधियों के पास आलोचना करने के लिए भी शब्द नहीं, सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी है बजट - सांसद विजय बघेल 

दुर्ग, भिलाई .

असल बात न्यूज़.  

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने देश के वित्तीय वर्ष 2025 -26 के बजट को देश का अब तक का सबसे बेहतर बजट बताया है और कहा है कि इस बजट में सभी वर्ग के कल्याण के लिए बहुत कुछ है. यह बजट इतना शानदार है कि इसकी आलोचना करने के लिए विरोधियों के पास शब्द भी नहीं है.तमाम अर्थशास्त्री भी अपने विश्लेषण में इस बजट की प्रशंसा कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर ले जाने की कल्पना की है और यह बजट इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है.

सांसद विजय बघेल ने इस बजट को श्रेष्ठ,आम लोगों के लिए कल्याणकारी  बजट बताते हुए ऐसे बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाइयां और धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि देश में मध्यम वर्ग के परिवार के लोग टैक्स में छूट चाहते थे.अब एक  लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय के परिवार वालों को कोई आयकर नहीं देना पड़ेगा. इससे मध्यमवर्ग परिवारों की आय व खपत में वृद्धि होगी.यह टेक्स में एक बड़ी छूट है इससे देश के चालीस प्रतिशत परिवारों में खुशी की लहर फैल गई है.वहीं  वेतनभोगी करदाताओं को नई कर व्यवस्था में 12.75 लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं देने का प्रावधान किया गया है. इस तरह से नए बजट से कर्मचारी वर्ग में भी खुशी व्याप्त है. 

उन्होंने बजट के प्रावधान के बारे में जानकारी देते बताया है कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, अरहर, उड़द व मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए दालों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा. इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को भी बड़ा फायदा मिले की संभावना है. उन्होंने बताया कि नए बजट में अब  संशोधित ब्याज योजना के तहत केसीसी के माध्यम से पांच लाख तक का लोन मिल सकेगा.कैंसर, असाधारण रोगों और अन्य गंभीर जीर्ण रोगों के उपचार के लिए 36 जीवनरक्षक औषधियों को बुनियादी सीमा-शुल्‍क (बीसीडी) से छूट दी गई है इससे कमजोर वर्ग के लोगों को बीमारी के इलाज में सुविधा मिल सकेगी. 

सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह बजट सभी को राहत और सुविधा प्रदान करने वाला है. इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाने पर विशेष तौर पर जोर दिया गया है.मेक इन इंडिया को निरंतरता देने के लिए लघु, मध्यम व वृहद उद्योग को शामिल कर राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन का शुभारंभ किया गया है.एक लाख आवासीय ईकाइयों को शीघ्र पूरा करने के लिए 15 हजार करोड़ रू के निधि का प्रावधान किया गया है.