Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन में 87.3 4% मतदान,नगर पंचायत क्षेत्रों में 80% से अधिक मतदान ने सबको चौंका दिया, सवाल किसके पक्ष में हुआ है इतना अधिक मतदान

  *नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 *जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न *शाम 5 बजे तक अनंतिम मतदान 67.96 प्रतिशत रहा दुर्ग  . अस...

Also Read

 



*नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

*जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

*शाम 5 बजे तक अनंतिम मतदान 67.96 प्रतिशत रहा

दुर्ग  .

असल बात news. 

11 फरवरी 2025. 

विभिन्न क्षेत्रों में जिस तरह से काफी अधिक मतदान हुआ है,आम मतदाता, अधिक से अधिक मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले, उससे राजनीतिक दलों में हलचलें बढ़ सकती है. विशेष रूप से नगर पंचायत पाटन क्षेत्र में जहां 87.34% मतदान हुआ है.राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषको के लिए अभी यह माथापच्ची का विषय बना हुआ हो सकता है कि आखिर इतना अधिक मतदान किसके पक्ष में हुआ है. वैसे नगर पंचायत उतई और नगर पंचायत धमधा में भी काफी बढ़ चढ़कर मतदान किया गया है. नगर पंचायत उतई में 85.81% तथा धमधा नगर पंचायत में 83.35% मतदान हुआ है. इस तरह से देखा जाए तो नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्रों की तुलना में नगर पंचायत क्षेत्र में काफी अधिक मतदान हुआ है.

राज्य में अभी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के रूप में बड़ा चुनाव हो रहा है. मुख्य राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में जीत हासिल करने पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में जीत हार से यह भी पता चलने वाला है कि स्थानीय मुद्दों पर राजनीतिक दलों की कितनी पकड़ है और राजनीतिक पार्टियों स्थानीय मुद्दों को लेकर  आमदाताओं को कितना प्रभावित कर सकती हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव तो क्रमशः राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर होते हैं. स्थानीय स्तर के चुनाव से राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय जनाधार का भी पता चलने वाला है. ऐसे में निश्चित रूप से राजनीतिक दलों ने इस चुनाव को काफी गंभीरता से लिया है और इसमें जीत हासिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. पाटन विधानसभा के नगर पंचायत क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर मतदान को सहज लिया जा सकता है. यह पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल तथा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल दोनों का गृह क्षेत्र है तो ऐसे में यहां राजनीतिक सरगर्मी हमेशा सरगर्म रही है. इसलिए हम नगर पंचायत के चुनाव में इतना भारी मतदान, कोई चौंकाने वाला नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना अधिक मतदान क्या किसी एक पार्टी के पक्ष में गया है अथवा इसका रिजल्ट,बंट-बंट कर निकलेगा यह समझ में नहीं आ रहा है. यहां एक सवाल यह भी उठ रहा है कि आमदाताओं ने वार्ड के पार्षद पद को जो मतदान किया है, क्या वही वोट उस पार्टी के अध्यक्ष को भी मिला है. इस पर हर जगह एक समान जवाब नहीं आ रहे हैं.

जिले के 07 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन और 03 नगरीय निकाय में उप निर्वाचन के लिए शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान संपन्न हो गया। जिले में औसत मतदान 67.96 प्रतिशत रहा है। जिला मुख्यालय दुर्ग निगम एवं अन्य नगरीय निकायों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। यहां लोग सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक अपने बारी का इन्तजार करते हुए। जिले के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया।इस चुनाव में युवा महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता रही। 

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिले के नगरीय निकायों में शाम 5.00 बजे तक 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिक निगम दुर्ग में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई में 56.93 प्रतिशत, नगर पालिक निगम रिसाली में 69.03 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा में 76.77 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में 78.32 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अहिवारा में 75.49 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पंचायत पाटन में मतदान का प्रतिशत 87.34, उतई में 85.81 तथा धमधा में 83.33 रहा।