कवर्धा,असल बात कवर्धा, राज्य निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के दो नगर पालिका कवर्...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, राज्य निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के दो नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया और 5 नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा, इंदौरी क्षेत्र में आगामी 11 फरवरी को को मतदान होगा। कबीरधाम जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग का कार्य कन्या कॉलेज परिसर में किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि निर्वाचन में ईवीएम की सुरक्षा और सही कार्यप्रणाली की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें उपलब्ध हो और वे पूरी तरह से सही स्थिति में हों। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस दौरान जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, श्री मुकेश रावटे, पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त, सुश्री हर्षलता वर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारी उपस्थित थे।
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य आज किया गया। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट मशीन का कमीशनिंग किया गया। जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत है। इन सातों नगरीय निकाय में 145 मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित 200 कंट्रोल यूनिट और 376 बैलेट यूनिट तैयार किया गया है। कवर्धा के लिए 68 कंट्रोल यूनिट और 116 बैलेट यूनिट, पंडरिया के लिए 27 कंट्रोल यूनिट और 49 बैलेट यूनिट, पिपरिया के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, बोड़ला के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, पाण्डातराई के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, इंदौरी के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, सहसपुर लोहारा के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 43 बैलेट यूनिट तैयार किया गया है।