* देर रात अटल नगर नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की अभियान कार्यवाही यातायात रायपुर. असल बात news. नया र...
* देर रात अटल नगर नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की अभियान कार्यवाही
यातायात रायपुर.
असल बात news.
नया रायपुर की सड़कों पर स्पीड वाहन चालन ,नशे में वाहन चलाने की घटनाएं चर्चित रही है.ऐसे मामलों में कुछ वाहन चालकों की मौत तक हो गई है. यातायात पुलिस मैं अब ऐसे आरोपियां के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. और 23 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा कल देर रात अटल नगर नवा रायपुर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए शहर के तीन प्रमुख स्थान श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस एवं थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद एवं राखी स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 23 शराबी वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा जाएगा।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम शनिवार 22 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया कर 23 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया।सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!
शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है:-
01. CG 07 CD 0371 मुकेश कुमार
2. CG 04 HW 1451 रंजन मिश्रा
3. CG 11 AH 7626 श्याम अवस्थी
4. CG 25 L 4600 गौरव राघव
5. CG 12 AS 3852 जगत राम
6. CG 04 MS 1536 पराग तिवारी
7. CG 07 CT 8600 अनीज कुमार
8. CG 11 BJ 8055 ब्रिशांक
9. CG 04 NW 3194 दीपेश सोनी
10. CG 04 NA 3717 धनंजय जयसवाल
11. CG 04 DP 8721 पूनाराम m)
12. CG 04 KP 2861 ललित
13. CG 04 KP 1281 बब्बन मांझी
14. CG 04 PX 9310 संजू
15. CG 04 ND 8043 नवीन गेड़ाम
16. CG 17 C 3460 अभिषेक सिंह
17. CG 10 AC 1149 अर्जुन बरई
18. CG 10 BK 9996 देवेंद्र कुमार
19. CG 04 PH 0794 आकाश सोनकर
20. CG 04 MS 2750 नितेश मंदानी
21. CG 04 QB 2047 अमितेश खत्री
22. CG 10 AK 6790 स्वरित टंडन
23. CG 04 NG 5989 मोती महिलांगे