कवर्धा,असल बात पवित्र मंत्रोच्चारण,शंखनाद व अतिथियों की मौजूदगी में होगा शपथ समारोह कवर्धा-छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नगर पालिका परिषद कवर्ध...
कवर्धा,असल बात
पवित्र मंत्रोच्चारण,शंखनाद व अतिथियों की मौजूदगी में होगा शपथ समारोह
कवर्धा-छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नगर पालिका परिषद कवर्धा में 6वें अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी 2 मार्च दिन रविवार को पद व गोपनीयता की शपथ लेगें। साथ में नगर पालिका के 27 वार्डो के निर्वाचित पार्षदगण भी अपने पार्षदपद की शपथ लेगें। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अपने पार्षद टीम के साथ अध्यक्षीय कार्यकाल के शपथ ग्रहण का न्यौता देने सर्वप्रथम सिद्वपीठ श्री खेड़ापति हनुमान जी दादा के दरबार पहुंचे। कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय के आतिथ्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संपन्न होगा।
प्रथम निमंत्रण कवर्धा के अराध्य देवी-देवताओं को
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के शपथ ग्रहण के पूर्व कवर्धा के राजा भोरमदेव मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर व अन्य देवी मंदिरों में पहुंचकर शपथ ग्रहण आमंत्रण स्वीकार करने मत्था टेंका। कवर्धा शहर की विकास व सुव्यवस्थित कवर्धा-सुंदर कवर्धा बनाने हेतु आर्शीवाद मांगा। नपाध्यक्ष चंद्रवंशी ने कवर्धा शहर की देवी-देवताओं को प्रथम निमंत्रण स्वीकार करने आग्रह किया। साथ ही कवर्धा शहर के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों शपथ ग्रहण निमंत्रण देने स्वयं पहुंच रहे है।
सरदार पटेल मैदान होगा शपथ ग्रहण
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी व पार्षदोें का शपथ ग्रहण समारोह 02 मार्च को सरदार पटेल मैदान में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में छन्नू निर्मलकर व साथी द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। मंदिरों से पहुंचे पुजारीजन, ब्राम्हणों की पवित्र मंत्रोच्चारण, शंखनाद, भारतमाता की जयघोष के साथ-साथ समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूवात होगी। कवर्धा शहर की जनता साक्षी बनकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होगें। साथ ही नगर पालिका परिषद कवर्धा के स्वच्छ भारत अभियान में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने वाले ‘‘स्वच्छता दीदीयों‘‘ की विशेष उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने की अपील
नगर पालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कवर्धा शहर की प्रत्येक मतदाता, जनता, गणमान्य नागरिकों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि मुझे जिस उम्मीद से कवर्धा शहर का प्रथम नागरिक चुना है उन उम्मीदों पर खरा उतरने हर संभव प्रयास किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी की परिकल्पना को साकार करने व कवर्धा शहर को स्वच्छ शहर-सुंदर शहर बनाने हेतु पूरा नगर पालिका टीम संकल्पित रहेगा। उन्होनें अनुरोध करते हुए कहा कि कवर्धा शहर के प्रत्येक व्यक्ति शपथ ग्रहण में शामिल होकर कार्यक्रम की साक्षी बनें।
असल बात,न्यूज