Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


रिसाली के 31 वार्डो में 150 कर्मचारी, कचरा संग्रहण कार्य पर नजर- आयुक्त समेत अधिकारी-कर्मचारी फिल्ड में

भिलाई, रिसाली रिसाली निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने आयुक्त मोनिका वर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी मैदान में है। 31 वार्डो में 150...

Also Read

भिलाई, रिसाली



रिसाली निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने आयुक्त मोनिका वर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी मैदान में है। 31 वार्डो में 150 से ज्यादा कर्मचारी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य पर नजर रखे हुए है। इसका मुख्य उद्देश्य घरों से निकलने वाले कचरे का पूर्ण रूप से निष्पादन करना है।

निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने माॅर्निंग विजिट के तहत एक के बाद एक वार्ड का भ्रमण कर रही है। इस दौरान न केवल नागरिकों को सहयोग करने की अपील कर रही है, बल्कि अपने मातहत कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से वार्ड वार गीला सूखा कचरा अलग-अलग होने या फिर नहीं होने का फिड बैक भी ले रही है। आयुक्त बुधवार को मैत्रीनगर, शक्ति विहार, इस्पात नगर, आशीष नगर एवं आजाद मार्केट वार्ड के कचरा संग्रहण कार्य की समीक्षा की।


नदारद कर्मचारियों का कटेगा वेतन

आयुक्त के निर्देश पर 67 कर्मचारी अलग-अलग वार्डो में घर-घर दस्तक दे रहे है। वही कर्मचारियों पर नजर रखने 31 नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई दरोगा कचरा संग्रहण कार्य करने वाले सफाई मित्र की माॅनिटरिंग कर रहे है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि नदारद कर्मचारियों का वेतन कटौती करे।


खाली प्लाट के मालिकों को नोटिस

काॅलोनी में कई आवासीय प्लाट ऐसे है, जो खाली है। खाली जगह होने की वजह से आस पास के रहवासी कचरा फेक रहे है। ऐसे जगहों को निगम अब फोकस कर रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि भूमि स्वामी का पता लगाकर उन्हें नोटिस जारी करे। गंदगी फैलाने पर जिम्मेदार मानते हुए उनसे जुर्माना वसूल करे।


किराएदार ने की गड़बड़ी तो मकान मालिक दोषी

पाॅश कालोनी में कई लोग ऐसे है जो पेईंग गेस्ट रखे है। पढ़ने वाले अधिकांश लोग किराए के मकान में रह रहे है। किराएदार बचत खाना को पाॅलीथिन में पैक कर कचरा संग्रहण करने वालों को दे रहे है। आयुक्त ने कहा कि एक बार समझाईश देने के बाद दोबारा गलती करने पर मकान मालिक से जुर्माना वसूल


भिलाई,रिसाली

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से...

थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही

अपनी ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान के घर ...

छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर म...

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से राज्य के सांसदों ने की सौज...

महापौर परिषद की बैठक में विभिन्न कार्यो को मिली स्वीकृति

ऑपरेंशन - सुरक्षा अभियान के तहत प्रथम दिन 30 शराबी वाहन चालक...

शराब की काली कमाई के लिए साय सरकार 67 नई शराब दुकानें खोल रह...

नाबालिग को अपहरण कर भारत में शादी करने वाले बांग्लादेशी युवक...

चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोप...