भिलाई. असल बात news. 37 सीजी बटालियन एनसीसी, दुर्ग के निर्देशानुसार दिनांक 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को एनसीसी इकाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभ...
भिलाई.
असल बात news.
37 सीजी बटालियन एनसीसी, दुर्ग के निर्देशानुसार दिनांक 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को एनसीसी इकाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया | महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा महाविद्यालय परिसर मे इस अभियान के तहत आम एवं अमरूद के पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. पी एस वर्गीस रहे| जिन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य मे कहा की आज के बदलते पर्यावरण में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और उनकी देखभाल की जाए।
महाविद्यालय के प्राचार्यडॉ. . एम जी रोईमोन सर ने वृक्षारोपण कर सभी एनसीसी कैडेटों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि वृक्षारोपण से न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य भी सुनिश्चित होगा। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि मानव जीवन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. देबजानी मुखर्जी (मनोविभाग विभागाध्यक्ष) ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी एनसीसी कैडेटों को बधाई एवं शुभकामनाये दी | एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. सुरेखा जवादे, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष यादव इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे साथ ही इस कार्यक्रम मे, एसयूओ दीपिका जंघेल, जेयूओ अंजली साहू, जेयूओ लिमन सोनवानी एवं समस्त एनसीसी कैडेट उपस्थित थे|