भिलाई 3,चरोदा. असल बात न्यूज़. यहां श्री शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. कथ...
भिलाई 3,चरोदा.
असल बात न्यूज़.
यहां श्री शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. कथा में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी आज शामिल हुए.आयोजन का यह लगातार दूसरा वर्ष है. यहां कथाकार गणेश दुबे कथा सुना रहे हैं. कथा सुनने प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है.
इस आयोजन में संरक्षक पार्षद अपर्णा सुब्रतो दास गुप्ता, वीरेंद्र गढ़वाल,रविंद्र सिंह, पुरुषोत्तम निर्मलकर, विवेक गढ़वाल प्रशांत यादव विशाल सिंह राजू सिंह, राजेंद्र राजपूत,, एम वीर स्वामी ए श्रीनिवास राव, शिखा चक्रवर्ती, भावना निर्मलकर, जे रामू रविंद्र, बंशीधर, सिद्धार्थ चंद्रशेखर, रघुनाथ राव,रमेश भोई, जी चंद्रशेखर रेड्डी, प्रकाश राव,पी कामेश्नर राव इत्यादि का सहयोग प्राप्त हो रहा है.