Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले में गठित की 6 सदस्यीय जांच समिति, इनके नाम हैं शामिल..

  बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के ल...

Also Read

 बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने मामले में 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी।



बता दें कि कांग्रेस की इस जांच समिति में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह और बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू को शामिल किया गया है। पार्टी ने इस समिति को जल्द से जल्द मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

एक के बाद एक मौत से गांव में फैली सनसनी

लोफंदी के ग्रामीणों के मुताबिक, बीते बुधवार को पहले एक ग्रामीण की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई। बीमारी समझकर मृत ग्रामीणों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शुक्रवार की रात सरपंच के भाई समेत एक साथ चार लोगों की मौत हुई तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने महुआ शराब पीने से मौत की आशंका जताई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग सिम्स में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन से ये मौतें हुई हैं और बीते एक हफ्ते से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

प्रशासन का अलग दावा

वहीं, इस मामले में प्रशासन का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों में 4 से 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। शुक्रवार को गांव के सरपंच के भाई की मौत हुई, जिसके बाद प्रशासन ने अंतिम संस्कार से पहले मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से 2 की रिपोर्ट सामान्य आई है। प्रशासन का कहना है कि 5 फरवरी को कोनी में एक शादी समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें मृतक और उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे और वहां खाना खाया था। इसके अलावा, कुछ मृतकों ने तालाब से मछली पकड़कर भी खाई थी। प्रशासन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इन लोगों की हुई मौत

  1. देव कुमार पटेल
  2. शत्रुहन देवांगन
  3. कन्हैया पटेल
  4. कोमल लहरे
  5. बलदेव पटेल
  6. कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
  7. रामू सुनहले