Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सडक दुर्घटनाओ के प्रमुख कारणो पर विगत 7 माह में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इंटरसेपटर वाहन से कुल-2319 वाहन चालको पर कार्यवाही कर कुल-25,89,100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया

असल बात न्युज  सडक दुर्घटनाओ के प्रमुख कारणो पर विगत 7 माह में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इंटरसेपटर वाहन से कुल-2319 वाहन चालको पर कार्यवाही...

Also Read

असल बात न्युज 

सडक दुर्घटनाओ के प्रमुख कारणो पर विगत 7 माह में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इंटरसेपटर वाहन से कुल-2319 वाहन चालको पर कार्यवाही कर कुल-25,89,100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया 

सबसे अधिक तेज रफ्तार 321 वाहन चालको पर कार्यवाही कर  6 लाख 42 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया

ऐसे वाहन चालक का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया

स्पीड के अलावा, 146 शराब पीकर वाहन चालने वाले, 35 ब्लैक फिल्म, 175 प्रेशर हार्न पर भी कार्यवाही की गई

इंटरसेपटर वाहन में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा/पीए सिस्टम/जीपीएस लोकेशन/वायरलेस सेट भी लगा हुआ है





पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ), ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन चालको, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले, पर कार्यवाही की जा रही है। 

यातायात पुलिस दुर्ग को प्राप्त इंटरसेपटर वाहन द्वारा ओवर स्पीड, शराब का पीकर वाहन चालन करने वाहन चलाको को नकल कशने हेतु राज्य शासन द्वारा प्रदाय की गई है। इंटरसेपटर वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री निगरानी सर्विलांस कैमरा भी है जिससे 160 मीटर दूर से ही वाहन की स्पीड का पता चल जाएगा। इसके अलावा इस वाहन से नशे में वाहन चलाने, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध वाली हेड लाईट लगाने, ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज को मापने तथा वाहनों के शीशों में गहरी काली फिल्म लगाने पर चालको पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से नो पार्किग में वाहनो को खडा न होने हेतु एलाउसमेन्ट किया जा रहा है।  

इंटर सेपटर वाहन से विगत 7 माह में कुल 2319 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई है जिसमें सबसे अधिक सडक दुर्घटना के कारण तेज रफ्तार वाहन पर 321 वाहन चालको पर कार्यवाही, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 146 वाहन चालको पर, संदिग्ध रूप से चार पहिया वाहन में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले 35 वाहन, प्रेशन हार्न का उपयोग करने वाले 175 एवं अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले 1642 वाहन चालको पर कार्यवाही कर कुल-25,89,100/-रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।