Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विकासखंड बोड़ला और पंडरिया में मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न, मतदान दल देर रात तक सकुशल वापस लौटे, कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में दोनो विकासखंड में 84.81 प्रतिशत हुआ मतदान, जिले के दूसरे चरण के निर्वाचन में 2 लाख 80 हजार 814 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

कवर्धा,असल बात कवर्धा,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे चरण के  मतदान में कबीरधाम जिले के विकासखंड, बोड़ला और पंडरिया में पंच, सरपंच, ज...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे चरण के  मतदान में कबीरधाम जिले के विकासखंड, बोड़ला और पंडरिया में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रक्रिया सुसंगठित तरीके से पूरी हुई। मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करने के बाद सभी मतदान दल देर रात तक सकुशल वापस लौटे। दोनों विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया को लेकर उत्साह देखने को मिला और नागरिकों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत की बात करें तो बोड़ला और पंडरिया दोनों विकासखंडों में कुल 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं की भागीदारी 85.62 प्रतिशत और महिलाओं की भागीदारी 84.02 प्रतिशत रहीं। मतदान दलों के सकुशल वापस लौटने के बाद बोडला और पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी सहित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान समाग्रियों को स्थानीय स्ट्रांग रूप में विविधव सील का कार्य कराया गया।

जिले के दोनो विकासखंड में 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाता 85.62 प्रतिशत और महिला मतदाता 84.02 प्रतिशत रहा। पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 84.51 प्रतिशत, पुरुष 85.68 प्रतिशत, महिला 83.34 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 85.20 प्रतिशत पुरुष 85.53 प्रतिशत, महिला 84.88 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के दूसरे चरण के निर्वाचन में कुल 2 लाख 80 हजार 814 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 1 लाख 40 हजार 570 और महिला मतदाता 1 लाख 40 हजार 243 शामिल है। पंडरिया विकासखंड में कुल 1 लाख 56 हजार 981 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 79 हजार 562 और महिला मतदाता 77 हजार 419 शामिल है। बोड़ला में कुल 1 लाख 23 हजार 833 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 61 हजार 08, महिला मतदाता 62 हजार 824 मतदाता शामिल है। तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 01 है।

    पंडरिया जनपद पंचायत अंतर्गत पंच पद के 945 वार्डों के लिए निर्वाचन हुआ। इसके साथ ही सरपंच के 134 पद, जनपद सदस्य के 25 पद पर निर्वाचन हुआ। बोडला विकासखंड अन्तर्गत पंच पद के 551, सरपंच के 119 पद और  जनपद सदस्य के लिए 25 पद पर मतदान हुआ। इसके साथ ही दोनो विकासखंड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 08 पदों के लिए भी मतदान संपन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान देनो विकासखंड में मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रखी गई। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी और शांति से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस बल, और निर्वाचन अधिकारियों की सराहना की। मतदान के बाद सभी मतदान दल अपनी निर्धारित समयसीमा के भीतर सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों से लौट आए।

असल बात,न्यूज