“स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता की दिशा में एक कदम और!” भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपान...
“स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता की दिशा में एक कदम और!”
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, छत्तीसगढ़ में "उद्यमिता और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम" विषय पर छः दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकादमी(अटल) एआईसीटीई आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली के तहत आयोजित हो रहा है इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे फैकल्टी सदस्यों को उद्यमिता और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से संबंधित नवीनतम रुझानों, प्रौद्योगिकियों और अवसरों से अवगत कराना है। जिससे वे अपने विद्यार्थियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम और उद्यमिता के बारे में जागरूक कर सकें और उन्हें इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि स्वरूपानंद महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का पहला डिग्री कॉलेज है जिसे एआईसीटीई नई दिल्ली के द्वारा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करने का यह अवसर प्राप्त हुआ है साथ ही महाविद्यालय के 20 वीं वर्षगांठ की अवसर पर इस आयोजन का होना मणिकांचन योग है।
कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञ और प्रख्यात वक्ता मार्गदर्शन देंगे, जिनमें शामिल हैं डॉ. आर.एन. पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर, डॉ. बबीता दुबे, सहायक संचालक, उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर, डॉ. सुमीत गुप्ता, प्रोफेसर, आईआईएम रायपुर, डॉ. आदित्य सोमानी, एसोसिएट प्रोफेसर, मनोरोग, एम्स रायपुर (छत्तीसगढ़), श्री तुषार त्रिपाठी, सहायक संचालक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग, श्री अग्रांशु द्विवेदी, सीईओ, निधि-आई टीबीआई, सीएसवीटीयू, भिलाई, श्री विष्णु वैभव द्विवेदी, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, आईआईटी भिलाई है। इस छः दिवसीय कार्यक्रम में इंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर गहन चर्चा, विचार-विमर्श सत्र अवं औद्योगिक भ्रमण का संयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान देना चाहते हैं।
यह फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम कार्यक्रम 22 से 28 फरवरी प्रातः 9:30 से 5:00 बजे तक रहेगा। इस फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं शोधार्थी भाग ले सकते है अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्न नम्बरों में संपर्क कर सकते हैं-
संपर्क – श्रीमती रुपाली खर्चे – 9301863676, श्रीमती खुशबू पाठक – 9302785305, डॉ. शिवानी शर्मा - 9644037357, डॉ. शमा ए बेग- 9039725613, डॉ. रजनी मुदलियार - 9424124747, डॉ. मीना मिश्रा – 9329226475