पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़. महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी बोहारडीह (सेलुद) की संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय शिव महापुराण...
पाटन,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी बोहारडीह (सेलुद) की संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें समापन दिवस के अवसर पर सांसद धर्मपत्नी माननीया श्रीमति रजनी -विजय बघेल जी एवं श्रीमती उपासना साहू पूर्व पार्षद सेक्टर -10 भिलाई अतिथि स्वरुप उपस्थित हुई l श्रीमति बघेल ने अपने उद्बोधन में इस अवसर कहा कि सनातन धर्म के लिये निश्चित ही ऐसे कार्यों का होना बहुत ही जरुरी हैँ,
शिव महापुराण कथा का आयोजन कराने का उद्देश्य महापुराण कथा का श्रवण करना ही नहीं अपितु सुनकर उन्हें अपनी जीवन में आत्मसात करना, उन्हें अपनी दैनिक जीवन में उतारना चाहिए l ऐसे धार्मिक कार्य से बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देने का प्रयास करना चाहिए तभी शिव महापुराण कराने की सार्थकता हैँ, आयोजन कर्ताओं को उनकी सफल आयोजन कराने के लिये हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किये, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती मोतिम साहू,श्री केजू राम साहू, अधिवक्ता देवेंद्र साहू, थानसिंह साहू,श्री ललित बघेल, महेश साहू, श्री लोकेश्वर साहू सभी महिला स्व सहायता समूह सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे*