Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को दी भावभीनी विदाई

  भिलाई. असल बात news    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई मे प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को उन...

Also Read

 



भिलाई.

असल बात news   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई मे प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके जूनियर विद्यार्थी व प्राध्यापकों ने भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर एक मंच पर सभी छात्रों व प्राध्यापकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।

कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने बधाई दी व् अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्ज्वल  भविष्य की कामना की।   

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुआ कहा आप सभी ने अपने तीन वर्षो में जो ज्ञान और अनुभव अर्जित किया वह आप के जीवन की सफलता की कुंजी बनेगा। चिड़िया अपने बच्चों को उड़ना सीखाती है लेकिन उन्हें बांध कर नहीं रखती। जब वह अपने बच्चो को ऊंचाईयों में उड़ते देखती है तो प्रसन्न होती है। शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों को ऊँची उड़ान भरते देखना चाहते है। 

डॉ. शर्मिला सामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने कहा आज हमारे बीच प्रतिभाशाली विद्यार्थी जिन्होंने अपने कर्मठता, ज्ञान, कौशल से अमिट छाप छोड़ी वे हमें छोड़कर चले जायेंगे। जीवन में उतार और चढ़ाव आते रहते है आपकी शिक्षा अनुभव और संस्कार आपको जीवन में आने वाली कठिनाइयों  का सामना करने में सहायता करेंगे।

स.प्रा. खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने छात्रों को जीवन में चुनौतियों का सामना करने और सपनों को पूरा करने के लिये प्रेरित किया। विदाई समारोह में छात्रों ने अपने अनुभवों और महाविद्यालय में बिताये क्षणों का स्मरण किया व अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करते हुये छात्र भाव विभोर हो गये उन्होंने न केवल अपने जज्बात बया किये अपितु अपने साथियों व शिक्षकों को भी कृतज्ञता ज्ञापित किया। वेदिका लाड बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा ने कहा कॉलेज मेरे लिये दूसरे घर जैसा था जहां मैने न केवल शिक्षा प्राप्त की बल्कि जीवन जीने की कला भी सीखी।

शंशाक यादव, बीबीए छठवां सेमेस्टर ने बताया आज मै स्टेज में बोल पा रहा हूँ यह शिक्षकों के प्रेरणा का ही परिणाम है जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गुरलीन कौर बीबीए छठवां सेमेस्टर ने बताया महाविद्यालय से बहुत कुछ सीख कर जा रही हूँ। मैं महाविद्यालय के सहपाठी व् शिक्षकों को कभी नही भूल पाऊँगी जिसके कारण मै राष्ट्रीय सेवा योजना में एक्टिव रही साथ ही स्टेज पर बोलने की प्रेरणा मिली। साक्षी जैन एवं नैल्सी जैन बीबीए छठवां सेमेस्टर ने महाविद्यालय के तीन वर्षो का अनुभव साझा करते हुए कहा की महाविद्यालय में नियमित कक्षाओ के अलावा विद्यार्थियों का व्यक्तिगत ध्यान रखा जाता है इसलिए हमारे घर वाले भी इस महाविद्यालय में हमें प्रवेश दिलवाकर निश्चिंत थे। 

भूमिका जैन बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने बताया हमारे सीनियरों का स्वभाव बहुत ही सहयोगात्मक था हमें कभी भी मदद की जरुरत पड़ी तो उन्होंने किया परीक्षा की तयारी कैसे करनी है महाविद्यालय में कैसे रहना है यह हमने अपने सीनियरों से ही सीखा।

विदाई समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें नृत्य, संगीत, कविता शामिल था। विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रतिभा ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

समारोह के दौरान बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्र-सौरभ तन्ना को मिस्टर फेयरवेल व बीकॉम की छात्रा पायल वर्मा को मिस फेयर वेल व वेदिका लाड को ऑल राउंडर, व बीबीए के छात्र शशांक को मिस्टर फेयरवेल, शेफाली राजपूत को मिस फेयरवेल व नैल्सी जैन को मिस आलराउण्डर के खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिये प्रदान किया गया। समारोह का समापन स्मृति चिन्ह् के रूप में विद्यार्थियों को पौधा देकर किया गया यह उनकी यादो व् उपलब्धियों का प्रतीक है की वृक्ष की तरह वे भी अपने जीवन में विकसित होंगे स्मृति वृक्ष की तरह विद्यार्थियों की यादे भी हमेशा हमारे ह्रदय में हरी-भरी रहेगी। छात्रों ने अपने प्राध्यापकों व सहपाठियों के समय को याद करते हुये भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में मंच संचालन नंदनी कर व लिखिता बीकॉम द्वितीय वर्ष ने किया व धन्यवाद ज्ञापन आदित्य पांडे व चाहत परिहार बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने दिया।