दुर्ग,असल बात जिला पंचायत सदस्य दुर्ग निवास- ग्राम व पोस्ट चीचा चौकी- लिटिया, जितेन्द्र कुमार साहू ने जिला अध्यक्ष को लिखा पत्र कार्यालय था...
दुर्ग,असल बात
जिला पंचायत सदस्य दुर्ग निवास- ग्राम व पोस्ट चीचा
चौकी- लिटिया, जितेन्द्र कुमार साहू ने जिला अध्यक्ष को लिखा पत्र कार्यालय थाना- बोरी तह. धमधा,
सम्मानीय जिलाधीश महोदय महोदया जी,
सनम्र निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में किसानों को अपने फसल में पानी के लिये भारी किल्लतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि इस क्षेत्र के सभी ग्रामों में वाटर लेबल बहुत गिर गया है। किसानो को अपनी फसलो को बचाने के लिए भ समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पिने के पानी तक के लिए भी अभी से दिक्कत हो रहा है अगर समय रहते छिदाड़ी बाघ के पानी को आमनेर नदी में एक बार छोड दिया जाता है तो पुरे क्षेत्र के वाटर लेवल आ जाता है क्यिोकि इस क्षेत्र में वाटर लेवल इसी नदी पर निर्भर रहता हैं।
धमधा क्षेत्र में ग्राम शिवकोकडी में प्रतिवर्ष महाशिवरात्री पर्व का आयोजन वृहद रूप से किया जाता है जिसमें लाखो श्रदालु इस महापर्व में दर्शन करने आते हैं।
अतः माननीय महोदया जी से विनम्र निवेदन है कि क्षेत्र के ग्रामिणो के समस्या को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र पानी को छुडवाने की अपार कृपा करे।
असल बात,न्यूज
9589700525, 6267997520 विधानसभा साजा
जितेन्द्र कुमार साहू कार्यालय- साहू मोटर्स
सेमरिया, लिटिया दुर्ग रोड मो. 8234077245 ,7746859034