छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उसके बाद 15 वर्षों में दुर्ग नगर निगम के पटरीपार के वार्डों में विकास के काम शुरू हुए, इससे लोगों का भाजप...
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उसके बाद 15 वर्षों में दुर्ग नगर निगम के पटरीपार के वार्डों में विकास के काम शुरू हुए, इससे लोगों का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है.- भाजपा प्रत्याशी काशीराम कोसरे
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
नगर निगम दुर्ग के पार्षद पदों और महापौर का चुनाव काफी प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है और दोनों मुख्य राजनीतिक दलों ने यहां मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने पूरी ताकत झोंक दी है खास तौर पर पटरीपार का जो क्षेत्र हैं,जो वार्ड है,भारतीय जनता पार्टी,उनकी तरफ,विशेष रूप से ध्यान दे रही है और वहां अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है.हम आपको बता दें कि इस पटरीपार इलाके से भाजपा का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गया है उस वार्ड से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया जिससे भाजपा को वहां सीधे बढ़त मिल गई,वहीं और भी ढेर सारे प्रत्याशी हैं जो लगातार इस चुनाव में जीत हासिल करते रहे हैं, जिन पर भाजपा को इस बार भी बड़ा भरोसा है. इनकी ऒर पार्टी के साथ राजनीतिक विश्लेषकों की नजर लगी हुई है, वार्ड क्रमांक 22 से भाजपा के प्रत्याशी काशीराम कोसरे इस बार भी चुनाव मैदान में है.और उन्होंने अपने पुराने अनुभवों के साथ चुनाव प्रचार में शुरू से बढ़त बनाने की कोशिश की है. वह कहते हैं कि इस पूरे क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. महतारी वंदन योजना की प्रत्येक महीने दी जाने वाली राशि ने महिलाओं का विश्वास जीत लिया है. इससे सभी को समझ में आ गया की भाजपा जो कहती है वही करती है. ऐसी कल्याणकारी योजनाओं के चलते भाजपा को पूरे क्षेत्र में बढ़त मिलने जा रही है. नगर निगम के चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यहां पहुंचे थे और उन्होंने सभाएं ली हैं.उन्होंने सांय- सांय विकास करने का वादा किया है जो आप मतदाताओं को लुभा सकता है.
अपने प्रत्याशी काशीराम कोसरे के साथ पटरीपार के वार्डों में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल,सांसद विजय बघेल,पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती अलका बाघमार निवृत्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा इत्यादि ने सघन जनसंपर्क किया है और संभाये ली है तथा भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया है..
पटरीपार के वार्डों में भी पिछले वर्षों के दौरान कई सारी सुविधाएं पहुंची है. यह क्षेत्र भी अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है.सड़क, पानी,बिजली साफ सफाई की जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां क्षेत्र में उपलब्ध होने लगी है.अब जब चुनाव प्रचार पर प्रत्याशी निकल रहे हैं लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं तो क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. वे बता रहे हैं कि भाजपा के शासनकाल में किस तरह से इस क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं.
भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी काशीराम कोसरे कहते हैं कि नगर निगम में सुश्री सरोज पांडेय भाजपा की महापौर बनी तब से इस क्षेत्र में विकास की शुरुआत हुई है. उसके पहले तक यह क्षेत्र ढेर सारी समस्याओं से जूझ रहा था. अब रहवासियों को उनके आवास का पट्टा मिला है. प्रधानमंत्री आवास के तहत कई लोगों का पक्का घर बनने जा रहा है और कई घर बन चुके हैं. महतारी वंदन योजना की राशि तो 600 से अधिक महिलाओं प्रतिमाह से अधिक को मिल रही है. विकास के ऐसे काम शुरू हुए हैं तब लोगों को लगने लगा है कि भारतीय जनता पार्टी,वह राजनीतिक पार्टी है जो राष्ट्रीय हित के मुद्दों को आगे बढ़ते हुए विकास के काम कर रही है. नगर निगम के द्वारा भी क्षेत्र में विकास का काम वृहत स्तर पर किया गया है. वे बताते हैं वह घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और इस मुलाकात के दौरान लोगों की कई सारी मांगे भी आती हैं. हम जब चुनाव प्रचार में निकलते हैं तो लोगों के द्वारा अपनी समस्याएं भी बताई जाती है अपनी मांगों को बताया जाता है.. हम इसे नोट कर रहे हैं.हम उसके निराकरण के लिए भी प्रयास करने की कोशिश करेंगे. श्री कौसरे के साथ चुनाव प्रचार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवाओ और महिलाओं की भीड़ भी निकल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे, रैली निकाली तब कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था.
उनके साथ सर्वश्री विजय खुटेल,वीरेंद्र वर्मा, मनोज त्रिपाठी,सूचित बंजारे,लखन यादव,हरि यादव,ननकु दास मानिकपुरी,नरसिंह मंडावी,लखन, राजू यादव,सुरेश साहू, विमला यादव, सरोज कोसरे,लक्ष्मी खुटेल,अनीता खुटेल, प्रमोद डहरिया,अजय नायक, राहुल पारधी,कमलेश ठाकुर,कमल शर्मा,सुरेश साहू,राकेश यादव,अनीता पांडेय,शारदा राजपूत,माया थापा, दुग्गी बाई,मरकाम संतोष मरकाम, श्रवण पोरते,रमेश मालिक, कालिया डोंगरे,दिनेश निर्मलकर,शरद वर्मा,राजू निर्मलकर,अशोक निर्मलकर, हेमंत ठाकुर,विशाल नायक, प्रदीप,शंकर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें चुनाव में जीत जाने के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं.