विधायक देवेंद्र यादव आए जेल से बाहर, सुप्रीम कोर्ट से कल जमानत मिलने के बाद आज हुई रिहाई रायपुर . असल बात News. भिलाई के विधायक देवेंद्र ...
विधायक देवेंद्र यादव आए जेल से बाहर, सुप्रीम कोर्ट से कल जमानत मिलने के बाद आज हुई रिहाई
रायपुर .
असल बात News.
भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव आज जेल से बाहर हो गए हैं. जेल से उनकी आज रिहाई कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत कल स्वीकृत कर ली थी लेकिन उनकी रिहाई आज हो सकी है. देवेंद्र यादव भिलाईनगर के विधायक हैं. बलौदा बाजार हिंसा मामले में विभिन्न धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई थी और वह पिछले 8 अगस्त से लगातार जेल में थे. पुणे सेंट्रल जेल रायपुर में रखा गया था जहां से आज उनकी रिहाई कर दी गई.
जेल से रिहाई की खबर मिलने के बाद उन्हें देखनें,उनका स्वागत करने यहां बड़ी संख्या में एक कार्यकर्ताओ उनके समर्थकों की भीड़ पहुंच गई थी. इसके चलते जेल रोड पर रायपुर पर कई घंटे तक जाम के जैसी भी स्थिति बनी रही. उनके जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोर से नारेबाजी करते हुए और पुष्प गुच्छ पहनाकर उनका स्वागत किया..