कवर्धा,असल बात कबीरधाम जिला के थाना रेंगाखाकर में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री कोमल सिंह का आज दिनांक-28.02.2025 को सेवानिवृत होने पर ...
कवर्धा,असल बात
कबीरधाम जिला के थाना रेंगाखाकर में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री कोमल सिंह का आज दिनांक-28.02.2025 को सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक के कार्यों की सराहना कर पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दिया गया। प्रधान आरक्षक श्री कोमल सिंह दिनांक-11.09.1990 को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिला- दुर्ग मध्य प्रदेश में भर्ती हुये और अपनी बेसिक ट्रेनिंग रीवा मध्य प्रदेश ट्रेनिंग सेंटर में कंप्लीट कर पुलिस विभाग के सेवाकाल के दौरान दुर्ग जिला के विभिन्न थाना सिटी कोतवाली, थाना रानीतराई, थाना धमधा, थाना अंण्डा, थाना वैशालीनगर से वर्ष 2020 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर जिला कबीरधाम के थाना रेंगाखार जंगल, थाना पांडातराई एवं वर्तमान में थाना रेंगाखार जंगल में पैदस्त होकर अपनी सेवाएं दे रहे थे। श्री सिंह पुलिस विभाग में कुल-34 वर्ष 03 माह 20 दिन की सेवाअवधि पूर्ण कर, दिनांक-28.02.2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं। उक्त अधिकारी के सेवा अवधि में किसी भी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला, जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है, जिसकी सराहना कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। समस्त थाना/चौकी एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों से इनका बहुत ही बेहतर तालमेल था। जिससे विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में इनके प्रति आदर की भावना रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल के द्वारा साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई देते हुये उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित होकर सेवानिवृत्त अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर विभाग से भावभीनी विदाई दिये।
असल बात,न्यूज