पाटन,दुर्ग. असल बात न्यूज़. दुर्ग सांसद धर्मपत्नी श्रीमती रजनी-विजय बघेल ने कहा है कि हम रामायण पढ़ते हैं, सुनते हैं और उससे जो सीख मिल...
पाटन,दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
दुर्ग सांसद धर्मपत्नी श्रीमती रजनी-विजय बघेल ने कहा है कि हम रामायण पढ़ते हैं, सुनते हैं और उससे जो सीख मिलती है उसे हमें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करना चाहिए. हमारे धर्म ग्रंथ रामायण ने हमें मर्यादित जीवन जीने की सीख दी है. विपरीत परीक्षा में जहर बनाए रखने के साथ माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना और परिवार के प्रति समर्पित रहना सिखाया है. हम इन अमूल्य बातों का पालन करते हैं तो हमें जीवन में कासन का सामना नहीं करना पड़ेगा हम उत्तरोत्तर तरक्की करते जाएंगे. उन्होंने यहां सेलुद में सस्वर मानस गान रामायण प्रतियोगिता में बोलते हुए यह बातें कही है.
रामायण आयोजक समिति सेलुद (पाटन ) के द्वारा त्रिदिवसीय सस्वर मानसगान प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें द्वितीय दिवस के सुअवसर पर दुर्ग सांसद धर्मपत्नी श्रीमती रजनी-विजय बघेल मुख्य अथिति एवं पूर्व पार्षद श्रीमती उपासना विशेष रूप से शामिल हुई.श्रीमती बघेल ने अपनी उद्बोधन में आगे कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आज गांव गांव में रामायण प्रतियोगिता अभिजीत हो रही है. इससे लोगों में सनातन के प्रति जनजागृति जागरूकता आएगी. ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजनभारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए बहुत जरूरी है. रामायण गान के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आचरण, उनके आदर्शो को अपना कर लोगों को मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अशोक यादव,श्री बसंत यादव, श्री तारेंद्र बंछोर, श्री खेमलाल साहू पूर्व सरपंच,बबलू मार्कण्डेय, सुरेन्द्र बंछोर, दिलीप बंछोर, श्रीमती जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,रमेश देवांगन, कृष्ण कुमार साहू, कौशल बनपेला, अनिल बनपेला, दिलेन्द्र जांगड़े, संतराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l