दुर्ग,असल बात हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने फरवरी 2023- 24 की सभी परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची जारी की। इस सूची में खालसा कॉलेज के दो ...
दुर्ग,असल बात
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने फरवरी 2023- 24 की सभी परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची जारी की। इस सूची में खालसा कॉलेज के दो प्रशिक्षणार्थियों ने अपना स्थान सुनिश्चित कर कॉलेज को गौरान्वित किया। बी. एड.2022 - 24 की छात्रा गौरी मिश्रा ने तीसरा स्थान और छात्र राशि मेश्राम ने नौवां स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बताया और उनके उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की । इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को बधाई दी एवम भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कॉलेज के डायरेक्टर श्री हरमीत सिंह भाटिया एवं श्री गुरबीर सिंह भाटिया ने बधाई देते हुए कहा कि कालेज प्रबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है जिसके लिए सभी संभव बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। इसके अतिरिक्त कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को उनके शत प्रतिशत प्रदर्शन पर बधाई प्रेषित की गई।
असल बात,न्यूज