बीजेपी,दुर्ग भारतीय जनता पार्टी दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम रविवार के दिन नयागंज मंडी वार्ड नंब...
बीजेपी,दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम रविवार के दिन नयागंज मंडी वार्ड नंबर 17 औद्योगिक नगर उत्तर से प्रारंभ हुई, वार्ड नंबर 18 औद्योगिक नगर दक्षिण, वार्ड नंबर 19 भगत सिंह वार्ड दक्षिण , वार्ड नंबर 20 शहीद भगत सिंह वार्ड उत्तर, वार्ड नंबर 21 तितुरडीह में पहुंचकर संपन्न हुई | जनसंपर्क द्वारा कार्यक्रम में मातृ शक्तियों के द्वारा अपनी महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करा कर जीत की अग्रिम बधाई शुभकामनाएं देते हुए मत रूपी शुभ आशीष देने का संकल्प लिया | जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 21 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई है वहां कार्यकर्ताओं द्वारा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार को 51 किलो लड्डू से तौला गया |
इस अवसर पर दुर्ग महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है तो भरोसा है विश्वास है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में आते ही गरीबों को जो सरकार में आने से पहले वादा किया था कि की सरकार अपना सबसे पहला कार्य कोई करेगी तो प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल पर दस्तखत करेगी और हमारी सरकार ने यह किया भी हर गरीब का सपना होता है कि उसका खुद का एक आवास हो और सपने को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण करती है |
आयोजित जनसंपर्क रैली में सुरुचि उमरे, देवनारायण चंद्राकर, रंजीत पाटील, सावित्री देवी दमाहे, पार्षद विद्यावती सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत, काशीराम कोसरे, मौसमी ताम्रकार, अश्वनी साहू बानी सोनी, गायत्री वर्मा, कुमुद बघेल, लुकेश बघेल, लता ठाकुर, राजेश ताम्रकार, ,विद्या नामदेव, विजय जलकारे, हेमंत गोयल, अबीर गोयल, गौतम वेद निरंकारी, नितेश जैन, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी में कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
असल बात,न्यूज