Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्री गजानन महाराज प्रकट दिनोत्सव आज मनाया जा रहा है धूमधाम से

श्री गजानन महाराज प्रकट दिनोत्सव  आज मनाया जा रहा है धूमधाम से भिलाई. असल बात news. यहां हुडको भिलाई में  श्री गजानन महाराज का प्रकट दिनोत्स...

Also Read



















श्री गजानन महाराज प्रकट दिनोत्सव  आज मनाया जा रहा है धूमधाम से

भिलाई.
असल बात news.

यहां हुडको भिलाई में श्री गजानन महाराज का प्रकट दिनोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्री गजानन महाराज के मंदिर में विधिवत भव्य पूजा अर्चना की जा रही है.पूजा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. यहां पूरा वातावरण अत्यंत भव्य,धार्मिक और गरिमापूर्ण नजर आ रहा है . दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी मंदिर पहुंचकर  महाराज जी की पूजा की और आशीर्वाद ग्रहण किया. उन्होंने क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है..

हुडको में स्थित श्री गजानन महाराज का मंदिर अत्यंत भव्य और जीवंत है. श्री गजानन महाराज प्रकट दिनोत्सव के अवसर पर श्री गजानन महाराज गुणगान मंडल भिलाई के द्वारा प्रतिवर्ष अनुष्ठान तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मंदिर में श्री गणपति पूजन, पुण्याहवाचन, कलश स्थापना, लघु रुद्राभिषेक, श्रीजी आरती, प्रसाद वितरण इत्यादि का आयोजन किया गया है. आज के दिन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. सांसद विजय बघेल नें यहां मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ प्रसाद वितरण कर अपनी सेवा भी दी.

 धार्मिक आयोजन में सर्वश्री संस्थापक सदस्य कापसे काका, राजेश धारकर अनूप जोशी. संजय राठी अजय राजू नांगले, श्रीमती अश्विनी नागल बृज लता चौबे श्रीमती सुषमा चंद्राकर, प्रतुल परशुराम भेलोड़े,मुकुंद भोम्बे श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, श्रीमती सुचिता राजहंस,श्रीमती नीलिमा सचदेव,श्रीमती निहारिका राजे, श्रीमती प्रियंका जैन, श्रीमती कीर्ति टाटीबंध वाले श्रीमती शीबा प्रभाष, श्रीमती पुष्प लता नेताम,श्रीमती शुभड़ा कामड़े, श्रीमती नीता बनर्जी श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद वैध श्रीमती संगीता बंछोर, श्रीमती अंशु चढढ़ा श्रीमति मोगिया सिंह  इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.