Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छावनी पुलिस की तत्परता से नशा मुक्ति अभियान के तहत् आरोपियो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही

असल बात न्युज  छावनी पुलिस की तत्परता से नशा मुक्ति अभियान के तहत् आरोपियो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही  आरोपी राहुल गिरी पिता दयाशंकर गिर...

Also Read

असल बात न्युज 

छावनी पुलिस की तत्परता से नशा मुक्ति अभियान के तहत् आरोपियो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही 

आरोपी राहुल गिरी पिता दयाशंकर गिरी निवासी शिव मंदिर के पास गांधी नगर वार्ड नं 13 भिलाई -3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.

आरोपी शुभम नंदी पिता सुब्रत नंदी निवासी कबीर कुटी के पास शारदा पारा कैम्प 2 भिलाई

आरोपी आशुतोष साहू पिता हीरालाल साहू निवासी आजाद चौक दुर्गा मंदिर तालाब के पास पुरानी भिलाई थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.

आरोपी वेदप्रकाश तिवारी पिता रविशंकर तिवारी निवासी आजाद चौक मस्जिद के पीछे गांधी नगर भिलाई -3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. 

7425 नग अल्फोजोलम टेबलेट कीमती लगभग 49,500 रूपये एवं एक मोटर सायकल पल्सर कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये कुल कीमती 1, 49,500 रूपये बरामद की गई 


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा नशा मुक्ति के तहत् नशीली पर्दाथ एवं दवाईयो  के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे मुखबिर सूचना मिली कि बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 7 सी के 1278 को सरदार किराना दुकान के पास रखकर अपने पास मे रखे सफेद रंग कैरी बेग मे नशीली टेबलेट गोली रखे  है बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है कि सुचना पर  उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जहाँ पर चार व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम आरोपी राहुल गिरी पिता दयाशंकर गिरी निवासी शिव मंदिर के पास गांधी नगर वार्ड नं 13 भिलाई -3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. आरोपी शुभम नंदी पिता सुब्रत नंदी निवासी कबीर कुटी के पास शारदा पारा कैम्प 2 भिलाई आरोपी आशुतोष साहू पिता हीरालाल साहू निवासी आजाद चौक दुर्गा मंदिर तालाब के पास पुरानी भिलाई थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. आरोपी वेदप्रकाश तिवारी पिता रविशंकर तिवारी निवासी आजाद चौक मस्जिद के पीछे गांधी नगर भिलाई -3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. मे रहना बताये जिनके कब्जे से 7425 नग अल्फोजोलम टेबलेट कीमती लगभग 49,500 रूपये एवं एक मोटर सायकल पल्सर कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये कुल कीमती 1, 49,500 रूपये बरामद की गई । थाना छावनी मे अपराध क्रं. 56/25 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । 

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि राजीव उर्वशा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक विकास सिंह, नितीन सिंह, अमीत दुबे, मेहताब आलम की सराहनीय भूमिका रही है ।