दुर्ग,पाटन . असल बात न्यूज़. जिले में पाटन विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत स...
दुर्ग,पाटन .
असल बात न्यूज़.
जिले में पाटन विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में सुबह से भारी मतदान हूआ है और अब कुछ बूथों को छोड़कर लगभग सभी जगह मतगणना शुरू हो गई है. हो सकता है कि कुछ ही देर के बाद कई सारे स्थानों से पटाखे फोड़ने की आवाज आने लगे. जानकारी के अनुसार सरपंचों के चुनाव का परिणाम कुछ ही देर में आना शुरू हो सकता है. तो जनपद सदस्यों के चुनाव का परिणाम आने में अभी एक घंटे का समय और लग सकता है. जिला पंचायत सदस्यों की काउंटिंग पूरी होने में रात दो भी बज सकता है. सब जगह को मिलाकर मतदान की पूरी प्रक्रिया रात 8:45 पर पूर्णतः समाप्त हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कुल 108 ग्राम पंचायतो में चुनाव हुआ है जिसके लिए 294 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.मतदान हर जगह एकदम शांतिपूर्ण होने की खबर है. इस क्षेत्र में कुल चार जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य और 108 सरपंच चुने जाएंगे।
पाटन विख के ग्रामीण क्षेत्र के 166149 मतदाताओ ने पंच, सरपंच के अलावा 4 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्य चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें से लगभग 102 बूथ पर 90% से अधिक मतदान हुआ है।घुघवा के एक बूथ पर सबसे अधिक 97.90% मतदान हुआ है तो वहीं सबसे कम पंहडोर में एक बूथ पर 51.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां के मोतीपुर, खमरिया,सांकरा,महुदा,घुघुआ, जमराव,खोपली,करगा, कोपेडीह बटरेल, अरमरीखुर्द,करेला बीजाभाटा झाड़मोखली,चूलगहन,सिपकोंहा, सिकोला,फेकारी, परसाही, देवादा,तुलसी,चंगोरी,रवेली,जमराव, इत्यादि गांवों में 90% से अधिक मतदान हुआ है. मतदान समाप्ति के पश्चात, मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना शुरू कर दी गई है। कुछ बूथों में मतगणना देर से शुरू हो पाने की खबर है.
मतगणना पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 20 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 21 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगा। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।