भिलाई दुर्ग . असला बात न्यूज़. पावर हाउस रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. प्लेटफार्म के उन्नतीकरण का कार्...
भिलाई दुर्ग .
असला बात न्यूज़.
पावर हाउस रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. प्लेटफार्म के उन्नतीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. अब यहां एस्केलेटर लगने के काम भी शीघ्र पूरा होने की ऒर है. जिस कंपनी के द्वारा एस्केलेटर लगाया जाना है उसने इस का स्ट्रक्चर मंगा लिया है. अब कुछ दिनों के बाद इसके निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.