पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़. 0 अशोक त्रिपाठी पाटन में. आज सुबह से धूप निकली है, लेकिन धूप इतनी तेज नहीं है कि पसीना होने लगे, शा...
पाटन,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
0 अशोक त्रिपाठी पाटन में.
आज सुबह से धूप निकली है, लेकिन धूप इतनी तेज नहीं है कि पसीना होने लगे, शासकीय कार्यालयों और निजी उपक्रमों में मतदान के लिए छुट्टियां दी गई है. ऐसे में मतदान स्थल पर ही उत्सव के जैसा माहौल है. हम पाटन के विभिन्न बूथों में पहुंच रहे हैं जहां नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है. ज्यादातर भूतों में सुबह से भारी मतदान हुआ है. अब जबकि दोपहर के 12:00 गए हैं इस समय तक यहां लगभग सभी बूथों पर 55% से अधिक मतदान हो गया है. कहा जा सकता है कि यहां मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का उपयोग करने के प्रति काफी जागरुकता दिखाई है. यहां सुबह से भारी भीड़ थी और दोपहर तक यह भीड़ कम होने लगी है क्योंकि सुबह से ही मतदाता बूथों पर मतदान करने के लिए पहुंचने लगे थे और मतदान पूरा होने के बाद वे वापस लौट गए हैं और बूथ अब खाली हो रहे हैं.
मतदान स्थल पर मतदाताओं की सुविधा के लिए धूप से बचाव के लिए पंडाल और पानी की व्यवस्था की गई है. चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है. मतदान केदो पर अब भीड़ कम हो गई है मतदाता अब एक-एक कर पहुंच रहे हैं लेकिन मतदान का सिलसिला जारी है. कहा जा रहा है कि दोपहर 2:00 बजे के बाद से भीड़ और बढ़ने लगेगी. जो मतदाता बचे हुए हैं वे सब इस समय के बाद मतदान करने के लिए पहुंचने लग सकते हैं.
यहां कई क्षेत्रों में मतदाता, अपना नाम खोजने भी भटकते देखे गए. वे वहां मतदान करने पहुंच गए थे जिस मतदान केंद्र पर उनका नाम नहीं था. ऐसे मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देकर वहां भेजा गया.
यह तो सबको मालूम है कि नगर पंचायत पाटन का चुनाव राजनीतिक रूप से काफी प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है. यह पूर्व मुख्यमंत्री और यहां के विधायक भूपेश बघेल का गृह क्षेत्र है तो वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का भी गृह क्षेत्र है. ऐसे में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों ने स्थानीय निकाय के चुनाव में भी जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भले ही यह दोनों नेता चुनाव मैदान में सीधे नहीं है लेकिन मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओ में उनका प्रभाव कहीं ना कहीं बहुत अधिक जरूर नजर आता है. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है और कहा जा रहा है कि उसकी उपस्थिति के चलते यहां राजनीतिक समीकरण में काफी कुछ बदलाव सा नजर आया है लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा.. चुनाव परिणाम क्या आएगा.. अभी भी कुछ नहीं कहा जा सकता. यहां के वार्ड क्रमांक 1 में कुल 569 मतदाता है जहां दोपहर 12:00 बजे तक 57.46% तक मतदान हो गया है. यहां के बूथ क्रमांक 2 में 593 मतदाता हैं जहां दोपहर 12:00 बजे तक 327 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है. इस तरह से यहां लगभग 55% मतदान हो गया है. यहां के पीठासीन अधिकारी श्री साहू ने बताया है कि मतदान पूर्णता शांतिपूर्ण है. सुबह से मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं.
अभी तक की एक बड़ी खबर है... पाटन के बूथ क्रमांक 5 में जहां 671 मतदाता हैं वहां दोपहर 2:00 तक 74% से अधिक मतदान हो गया है. इस मतदान केंद्र पर कुल 671 मतदाता हैं जिसमें से अभी तक 283 महिला और 220 पुरुष मतदाताओं ने मतदान कर लिया है. यही के बूथ क्रमांक 4 में भी 63% मतदान हो गया है. यहां इस बूथ में कुल 686 मतदाता हैं जिसमें से 432 मतदाताओं ने मतदान कर लिया है. इन बूथों में अभी भी मतदाता लाइन में लगे हुए हैं और मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां के बूथ क्रमांक 6 में जहां कि कुल 521 मतदाता हैं 80% से अधिक मतदान हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार यहां 416 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
पाटन के बूथ क्रमांक 8 में भी सुबह से ठीक-ठाक मतदान हो रहा है यहां अभी तक 78.26% मतदान हो गया है. इस बूथ में कुल 575 मतदाता है जिसमें 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. यहां भी महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है और अब तक 310 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
अब देखिए दोपहर 3:00 के बाद की स्थिति
इस समय तक कई बूथों में 75% से अधिक मतदान हो गया है. मतदान केदो पर लंबी लाइन तो नहीं लगी है क्योंकि ज्यादातर मतदाता अब अपने मताधिकार का प्रयोग कर वापस लौट चुके हैं. लंबी लाइन नहीं लगे होने की वजह से मतदाता आ रहे हैं और वोट कर वापस लौट जा रहे हैं. लंबी लाइन नहीं होने की वजह से उनमें खुशी भी दिख रही है. यहां के बूथ क्रमांक 3 पर मतदान की गति अपेक्षाकृत कुछ धीमी दिख रही है. 3:30 बजे तक यहां सिर्फ 65% तक मतदान हो सका है. जबकि यही के समीप के बूथ क्रमांक 12 पर इसी समय तक 85% तक मतदान हो गया है. यहां कल 535 मतदाताओं में से 457 मतदाताओं ने मतदान कर लिया है. बूथ क्रमांक 13, 14और 15 में भी 70% से अधिक मतदान हो जाने की जानकारी मिली है.
पाटन के अनुभाग्य अधिकारी लोकेश कुमार ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 15 बूथ बनाए गए हैं.यहां कुल 8हजार 544 मतदाता है.सभी बूथों में मतदान पूर्णता शांतिपूर्ण रहा है. स्थितियों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है जो कि प्रत्येक बूथों पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
मतदान से संबंधित पूरी खबरों को जानने के लिए आप सब "असल बात न्यूज़" के साथ बने रहिए,हम इसकी पल-पल की रिपोर्ट आप तक उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं.