पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़. नगर और पंचायत चुनाव के चलते अभी राजनीतिक वातावरण में सरगर्मी बढ़ रही है तो वही नशे के कारोबारियों के हौसले भी...
पाटन,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
नगर और पंचायत चुनाव के चलते अभी राजनीतिक वातावरण में सरगर्मी बढ़ रही है तो वही नशे के कारोबारियों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस चुनाव के दौरान नशे के कारोबारी के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध दारू खपाने की तैयारी की गई है.और यह दारू जगह-जगह डंप जा रही है. स्थानीय पुलिस ने आज यहां अवैध रूप से डम्प की गई भारी मात्रा में अवैध दारू को बरामद किया है. जानकारी अनुसार वहां 500 से अधिक पेटी अवैध दारू पकड़ी गई है और इस प्रकरण में पांच से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
फिलहाल हमारी टीम घटना स्थल पर उपस्थित है.हम घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह अवैध दारू किसने मंगाया था और कहां से लाई गई थी यह दारू. पाटन इलाके में दारू की तस्करी करने वाला यह इतना बड़ा तस्कर आखिर कौन है?
अभी हमारी पाटन के एसडीओपी अनूप कुमार लकड़ा से बातचीत हो गई है. उन्होंने इस प्रकरण के बारे में हमें पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यह घटना कल रात लगभग 11:00 की है. पुलिस को अवैध रूप से दारू डंप किए जाने के बाद रात में ही खबर मिल गई थी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि संबंधित फार्म हाउस में रेड़ करने पर 500 पेटी में शराब बरामद की गई है. लेकिन मामले में मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जा सका है उसके फरार होने की जानकारी मिली है.
जानकारी के अनुसार यह दारू मउ इंदौर मध्य प्रदेश से लाई गई है.वहां से खंडवा,बुरहानपुर,नागपुर,राजनांदगांव दुर्ग के रास्ते उसे यहां लाया गया. यह दारू एक आइशर वाहन में लाई गई. आरोपी पहले कुम्हारी टोल प्लाजा पहुंचे थे वहां से उन्हें स्थानीय हैंडलर मिल गया और फिर उसे मोतीपुर कुंडा के रास्ते से स्थानीय फार्म हाउस में डंप करने के लिए लाया गया.
प्रकरण में वाहन चालक आजम और कंडक्टर हेल्पर संतोष के साथ-साथ लोगों को पकड़ा गया है. देर रात से चल रही पुलिस की जांच की कार्रवाई अभी भी चल रही है और आरोपियों को स्थानीय पाटन थाने में लाया गया है. पुलिस के अनुसार इस अवैध दारू की कीमत लगभग 32 लख रुपए बताई गई है.
एसडीओपी श्री लकरा ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई की गई है.वाहन को जप्त कर लिया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध दारू भंडारण में देवादा के एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आ रहा है उक्त फार्म हाउस जहां से दारू पकड़ी गई है वह उसी से संबंधित बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार इसमें कांग्रेस के दो नेताओं और राजेंद्र वर्मा और महेंद्र वर्मा का नाम सामने आ रहा है.