Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सरपंच पद के परिणाम आने शुरू, रवेली से लता ताराचंद वर्मा जीती, नगरीय चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत चुनाव में भी भाजपा की लहर , कहां किस प्रत्याशी को मिली है बढ़त देखिए,पूरी रिपोर्ट

  पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़.  पाटन में सरपंच पदों के चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यहां के ग्राम पंचायत रवेली से ल...

Also Read

 


पाटन,दुर्ग .

असल बात न्यूज़. 

पाटन में सरपंच पदों के चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यहां के ग्राम पंचायत रवेली से लता ताराचंद वर्मा 8 वोटो के अंतर से जीत गई हैं. जीत के बाद विजय उम्मीदवारों के समर्थकों और कार्यकर्ताओ में भरी खुशियां दिख रही है तथा मिठाइयां बांटने और पटाखे फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक बूथ में दोनों को बराबर- बराबर वोट मिले लेकिन दूसरे बूथ में लता को आठ वोटो से बढ़त मिल गई.आप सब 'असल बात न्यूज़" के साथ बने रहिए, जिस तरह से चुनाव परिणाम आते आएंगे हम उसे आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं..


जिला पंचायत के चुनाव में यहां जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य पद के चुनाव में कांग्रेस से समर्थित उम्मीदवार देवेंद्र चंद्रवंशी के बढ़त लेने लेने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार वे लगभग 3000 वोटो से आगे चल रहे हैं. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित दिव्या कलिहारी पीछे हो गई हैं. जानकारी के अनुसार लोहरसी पंदर, देमार,तुलसी,टोला,बठेना,सेलुद, मुड़पार,महकाकला,परेवाडीह इत्यादि बूथों का परिणाम जाने के बाद देवेंद्र चंद्रवंशी आगे चल रहे हैं. देवेंद्र चंद्रवंशी को एक बार जो बढ़त मिली शुरू हुई तो वह अंतिम तक बरकरार रही है.

 जनपद सदस्य के चुनाव में जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार कीर्ति नायक के आगे चलने की जानकारी आ रही है. उनके यहां कांग्रेस समर्थित नीलम सिन्हा से सीधा मुकाबला है.जिसमें वे बटंग,कुरुदडीह, खमरिया इत्यादि बूथों से आगे चल रही हैं. ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा समर्थित प्रत्याशी कीर्ति नायक  लगभग 700 वोटों के अंतर से जीत गई हैं. यहां रात लगभग 2:00 बजे तक काउंटिंग चलती रही.

यहां के जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 में कांग्रेस समर्थित उर्वशी वर्मा को बढ़त मिल जाने की खबर है. यहां भाजपा समर्थित जागृति वर्मा चुनाव मैदान में थी लेकिन वह पीछे हो गई हैं. जानकारी के अनुसार यहां दैमार में लगभग 100 वोट रिजेक्ट किया गया है.
 जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रूपनारायण चंद्राकर को बढ़त मिल गई है. जामगांव आर सरपंच पद के चुनाव में कांग्रेस के रूपेंद्र शुक्ला को बढ़त मिल गई है.

 ताजा जानकारी के अनुसार पाटन विकासखंड में जिला पंचायत के चार सदस्यों में से भाजपा को तीन में भारत मिल गई है. भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजेश नीलम चंद्राकर, कल्पना नारद साहू और शैलेंद्री मंडावी को बढ़त मिल गई है. जनपद सदस्य के चुनाव में काफी कुछ मिला-जुला परिणाम दिख रहा है.तीन जिला पंचायत क्षेत्र में जीत से भाजपाई खेमे में खुशी देखी जा रही है.

 भाजपा के लिए एक और अच्छी खबर है कि उसके युवा प्रत्याशी, जनपद पंचायत पद के क्षेत्र क्रमांक 7 से  युवा प्रत्याशी प्रणब शर्मा ने लगभग 1000 वोटों से अधिक वोटो से बढ़त बना ली है. प्रणव  के मुकाबले में कांग्रेस के पुरुषोत्तम तिवारी चुनाव मैदान में थे. जो कि पहले भाजपा में थे और तीन बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं, और दो बार सरपंच भी रह चुके हैं. लेकिन इस बार उन्हें अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र से भी बढ़त नहीं मिलने की जानकारी है. इस तरह से देखा जाए तो नगरीय चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत चुनाव में भी भाजपा की लहर चलती दिख रही है.

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से रेखा जोशी जीत गई हैं यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामबाई सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा है..

 जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी खेमलाल देशलहरा नें बड़े वोटो के अंतर से बढ़त बना ली है. उन्हें 3998 वोट मिलने की जानकारी है. जबकि उनके प्रतिदिन भी कांग्रेस समर्थित अंकित चतुर्वेदी को 3151 मत ही मिल सका है.खेमलाल देशलहरा  पहले भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. वही जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 में भी भाजपा समर्थित रामकुमार चंद्राकर को बढ़त मिल जाने की जानकारी मिल रही है.
 सरपंच पद के चुनाव में धमना में लोकेश महलवार, कीकिरमेटा में देवकी जेठ राम निषाद,सुरपा में चंद्रहास साहू,खोला में पुष्पा जांगड़े  और नवागांव में   को बढ़त मिल जाने की जानकारी मिल रही है.
ग्राम पंचायत तर्रा में सरपंच पद के चुनाव में विपिन चंद्राकर को बढ़तमिली है. जानकारी के अनुसार उन्हें 466 मत मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शीतल चंद्राकर को 408 वोट मिले हैं. प्रकाश चंद्राकर को 316 वोट लेकर संतोष करना पड़ा है. जबकि यहीं से एक अन्य प्रत्याशी जौंटी सोनी को 302 वोट मिला है. ग्राम पंचायत लोहारसी में राकेश सोनी को बढ़त मिल गई है.
 ग्राम पंचायत तर्रीघाट में सरपंच पद के चुनाव में भाजपा  समर्थित श्रीमती चंद्रिका साहू को बढ़त मिल गई है. उन्हें 380 वोटो के अंतर से बढ़त मिलने की खबर है. 
 यहां के ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव की और सब की नजर लगी हुई थी. यहां इस पद के चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. पिछली बार के यहां के सरपंच को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था. यहां भुनेश्वर साहू ने लगभग 950 वोट हासिल कर बढत बना ली है. जानकारी के अनुसार उन्हें लगभग 500 वोटो के अंतर की बढत मिल गई है. उसके बाद नरेश श्रीवास को लगभग 450, अश्विनी देवांगन को लगभग 250 और गोपेश साहू को 225 के आसपास मत मिले हैं. जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 से सदस्य पद के चुनाव में चंद्रिका चित्रसेन कलिहारी को बढ़त मिलने की जानकारी आ रही है.उन्हें कांग्रेस का बागी प्रत्याशी बताया जा रहा है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि अब भाजपा उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है

 इधर जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव में श्रीमती हर्षा लोक्मणि चंद्राकर को बढ़त नहीं मिलने से भाजपा को निराशा हो सकती है.
 ग्राम पंचायत फूंडा में सरपंच पद के चुनाव में कुलेश्वर रोशन वर्मा को भारत मिल गई है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र वर्मा लगभग 70 वोटो से पीछे हो गए हैं.

ग्राम पंचायत सेलूद, पाटन विकासखंड का सबसे बड़ा गांव है. यहां  4000 के आसपास मतदाता हैं. जानकारी के अनुसार यहां लगभग 3500 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां का चुनाव कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार खिलेश बबलू मारकंडे के पक्ष में जाने की खबर है. खिलेश को यहां लगभग 2500 वोट मिला है. उनके मुकाबले में लवन बंजारे और योगेश्वरी चुनाव मैदान में थे.

 ग्राम पंचायत अचानकपुर में सरपंच पद पर देवानंद साहू को बढ़त मिलने की खबर है.यहां चुनाव मैदान पर कुल 8 प्रत्याशी थे.

पाटन विख के ग्रामीण क्षेत्र में   पंच, सरपंच के अलावा 4 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ है, जिसमें से लगभग 102 बूथ पर 90% से अधिक मतदान हुआ है।घुघवा के एक बूथ पर सबसे अधिक 97.90% मतदान हुआ है तो वहीं सबसे कम पंहडोर में एक बूथ पर 51.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां के मोतीपुर, खमरिया,सांकरा,महुदा,घुघुआ, जमराव,खोपली,करगा, कोपेडीह बटरेल, अरमरीखुर्द,करेला बीजाभाटा झाड़मोखली,चूलगहन,सिपकोंहा, सिकोला,फेकारी, परसाही, देवादा,तुलसी,चंगोरी,रवेली,जमराव,  इत्यादि गांवों में 90% से अधिक मतदान हुआ है. मतदान समाप्ति के पश्चात, मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना शुरू कर दी गई। कुछ बूथों में मतगणना देर से शुरू हो पाने की खबर है.

मतगणना  पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 20 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की गई है । मतगणना का सारणीकरण 21 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगा। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।