Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रधानमंत्री आवास का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं - जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की जनपदवार हुई समीक्षा, ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा इसी सप्ताह

कवर्धा,असल बात सभी जनपद सीईओ निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता एवं उनकी उचित रेट पर उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें गुणवत्ता और समय सीमा में आवास ...

Also Read

कवर्धा,असल बात


सभी जनपद सीईओ निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता एवं उनकी उचित रेट पर उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें

गुणवत्ता और समय सीमा में आवास निर्माण पर सीईओ श्री अजय त्रिपाठी का निर्देश

कवर्धा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कबीरधाम जिले में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी द्वारा की गई। इस समीक्षा में ग्राम पंचायतों के कार्यों की प्रगति की चर्चा की गई, और मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 42,701 आवासों का निर्माण लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायतों एवं तकनीकी सहायक कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार अपने कार्यक्षेत्र का भ्रमण करें, ताकि आवास निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे रेती, गिट्टी, सीमेंट, ईंट आदि समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके। साथ ही, लाभार्थियों को निर्माण के दौरान तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाए। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों ने अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। जनपद पंचायत बोड़ला ने 30 मार्च 2025 तक 5,885 आवासों के निर्माण का लक्ष्य बताया, जबकि जनपद पंचायत कवर्धा में 4,194, सहसपुर लोहारा में 3,719 और पंडरिया में 7,272 आवास निर्माण का लक्ष्य है।

जिला पंचायत सीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि निर्माण सामग्रियों के साथ-साथ सेंट्रिक प्लेट और प्रशिक्षित मिस्त्रियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत महिला स्व-सहायता समूहों को सेंट्रिक प्लेट व्यवसाय से जोड़ने के निर्देश दिए गए, ताकि आजीविका संवर्धन की गतिविधियाँ बढ़ सकें। उन्होंने आवास निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों के उपयोग के कड़े निर्देश दिए और कहा कि जिले के आवासहीन ग्रामीण परिवारों को पक्का आवास समय पर मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में सभी सीईओ जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, सभी तकनीकी सहायक और जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

असल बात,न्यूज