असल बात न्युज सुव्यवस्थित शहर और भू-माफिया मुक्त शहर बनाने मतदान करे – दीप्ति प्रमोद दुबे रायपुर, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद द...
असल बात न्युज
सुव्यवस्थित शहर और भू-माफिया मुक्त शहर बनाने मतदान करे – दीप्ति प्रमोद दुबे
रायपुर, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान शहरवासियों से अपील की कि वे शहर को सुव्यवस्थित करने एवं भू-माफिया के खिलाफ एकजुट होकर सही नेतृत्व का चयन करें। उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान कर आशीर्वाद देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, शहर की जनता अच्छे से जानती है कि कौन स्वच्छ प्रशासन देना चाहता है और कौन नहीं। मेरी स्वच्छ और ईमानदार छवि को देखकर रायपुर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी। भाजपा मेरी सरलता और सहजता से परेशान है और इसी कारण मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, मैं एक साइकोलॉजिस्ट हूं और नकारात्मक मानसिकता से विचलित नहीं होती। मेरा संकल्प है कि रायपुर को भयमुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाऊं। यह मेरा वादा है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस परिवर्तन और विकास के संकल्प में उनके साथ आएं और रायपुर को एक सुशासित, सुरक्षित और विकसित शहर बनाने में सहयोग करें।