Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पहले जो कार्य किए गए हैं उनका लाभ मिलने की उम्मीद, वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भाठा में गली-गली पटने लगे, चुनावी बैनर पोस्टरों से

दुर्ग  . असल बात न्यूज़.   यहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाने और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो ज...

Also Read





दुर्ग  .

असल बात न्यूज़.  

यहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाने और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी में लगातार तेज होती जा रही है.जनसंपर्क, रैली, बैनर पोस्टर टांगने के साथ गली-गली में चुनावी शोरगुल नजर आने लगा है. इस चुनाव में यहां मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता नजर आ रहा है, लेकिन कहीं-कहीं निर्दलीय भी चुनावी समीकरण को गड़बड़ाते दिखते नजर आ रहे हैं. यहां के वार्ड क्रमांक 14 सिकोलाभाठा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी कड़ी टक्कर की स्थिति नजर आ रही है.

कांग्रेस ने इस बार यहां से पूर्व एमआईसी मेंबर शंकर सिंह ठाकुर की धर्मपत्नी श्रीमती रामकुमारी शंकर ठाकुर पर भरोसा किया है और उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है.श्रीमती राम कुमारी बताती हैं, सिकोलाभाठा अब कोई पिछड़ा वार्ड नहीं रह गया है. नगर निगम के किसी भी वार्ड में जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वह सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. पिछले 5 वर्षों के दौरान नगर निगम दुर्ग में कांग्रेस का महापौर रहा है और उसकी सरकार रही है तब इस पूरे क्षेत्र में विकास के काम तेज गति से किए गए हैं.अब यहां सड़क पानी बिजली और साफ सफाई की समस्याओं का काफी कुछ निराकरण किया गया है. अब आपको यहां गन्दी नालियां नजर नहीं आएंगी. स्ट्रीट लाइट हर जगह चलती है. कुछ जगह हो सकता है की छूट गया हो लेकिन करीब करीब हर मार्ग का सिमेट्रिकरण किया गया है. कांग्रेस की सरकार के दौरान कमजोर वर्ग की बस्तियों में जन कल्याण के कार्य तेज गति से किए गए हैं और उसका असर यहां भी दिखता है.

 श्रीमती राम कुमारी शंकर ठाकुर ग्रहणी रही हैं. उनके पति शंकर ठाकुर पार्षद रहे हैं, इसलिए क्षेत्र के लोगों से उनकी मुलाकातें होती रही है. वे बताती हैं कि क्षेत्र में पहले से जो सक्रियता रही है उसका अभी भी फायदा मिल रहा है. लोग चाहते हैं कि क्षेत्र में काम करने वाले को पार्षद चुना जाए.

वे पब्लिक कांटेक्ट कर रही हैं. जनसंपर्क के दौरान उनके साथ गीता ठाकुर,भूमिका ठाकुर,सरिता यादव, कुंती ठाकुर,विष्णु ठाकुर,टिकेश्वरी साहू मंगलिन ठाकुर, सुमित्रा अग्रवाल,मीरा अग्रवाल, सुनैना सेन,लता नेताम इत्यादि चल रहे हैं और उन्हें जीत लाने के लिए आम मतदाताओ से वोट मांग रहे हैं. इस क्षेत्र में उनकी भाजपा के प्रत्याशी से सीधे मुकाबले की स्थिति है.