दुर्ग . असल बात न्यूज़. अब चारों तरफ उत्साह का वातावरण में भाजपा के में खुशियां ही खुशियां दिख रही हैं.पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
अब चारों तरफ उत्साह का वातावरण में भाजपा के में खुशियां ही खुशियां दिख रही हैं.पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है. नगरी निकाय के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है. यहां 10 नगर निगमन में चुनाव हुए हैं जिसमें से सभी 10 जगह पर भाजपा को बड़ी जीत मिल गई है. राजधानी रायपुर के नगर निगम के महापौर के चुनाव की तरफ पूरे प्रदेश भर की नजर लगी हुई थी जहां भी भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे बड़े वोटो के अंतर से चुनाव जीत गई है. इसी के साथ दुर्ग,राजनांदगांव, बिलासपुर,रायगढ़,जगदलपुर और अन्य सभी नगर निगमों के चुनाव में भी भाजपा को जीत मिल गई है. संभवत आम मतदाता,इस बार केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार को देखते हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में भी भाजपा के साथ गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा के इस प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सुशासन,विकास और पारदर्शी प्रशासन पर जनता की मुहर बताया है.
अब हम आपको सीधे लिए चलते हैं दुर्ग जिले की ओर.... दुर्ग जिले में एक नगर निगम, तीन नगर पालिका,, और तीन नगर पंचायत में चुनाव हुए हैं. यहां नगर निगम दुर्ग में तो भाजपा के पिता श्रीमती अलका बाघमार ने बड़े वोटो के अंतर से जीत हासिल की है. श्रीमती अलका बाघमार को चुनाव में कुल 1लाख 7 हजार 642 वोट मिले हैं. सबसे बड़ी उल्लेखनीय बात है कि यहां महापौर पद के चुनाव में सिर्फ दो ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. श्रीमती अलका बाघमार की निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू को सिर्फ 40 हजार 347 मत ही मिल सके. यहां के पार्षद पदों के चुनाव में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
कहां कैसा चुनाव परिणाम रहा है इस पर हम वार्ड वार विस्तार से नजर डालते हैं....
यहां के वार्ड क्रमांक एक में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.इसमें कांग्रेस के चिराग शर्मा को 335 मत मिले. जबकि भाजपा के प्रत्याशी मनीष साहू ने 2हजार 43वोट हासिल कर जीत हासिल कर ली.इस वार्ड में आप पार्टी के मनीष मिश्रा को 429 और निर्दलीय भारतीय चंद्राकर को 381 मत मिले.नोटा पर भी 28 वोट पड़ा है.
वार्ड क्रमांक 2 में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे यहां भाजपा के प्रत्याशी गोविंद देवांगन को 944 मत मिले और उन्होंने जीत हासिल कर ली. उनके मुकाबले में कांग्रेस के धनवंतिन विष्णु निषाद को 818 मत मिल सका. यहां निर्दल प्रत्याशी अविनाश सपहा को 584 और लिखन साहू को भी 216 मत मिले.
वार्ड क्रमांक 3 में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से भाजपा के नरेंद्र बंजारे ने 1हजार 604 मत हासिल कर जीत हासिल कर ली. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी विजय साहू को 683 वोट ही मिल सका. एक अन्य प्रत्याशी आप पार्टी के नरेश निषाद भी चुनाव मैदान में थे.
वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा के प्रत्याशी लीना दिनेश देवांगन को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने कुल 2हजार 384 वोट हासिल का जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस के प्रेमी ठाकुर के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी पूर्णिमा अजय श्रीवास्तव, सरस्वती सोनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे.
वार्ड क्रमांक 5 में 4 प्रत्याशी चुनाव प्रधान में थे जिसमें बहुत कमी मुकाबले में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी विजयंत पटेल को जीत मिली है. उन्हें कुल 854 वोट मिला. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश पटेल अमित को 846 वोट मिला. वह आठ वोटो के अंतर से हार गए.यहां चुनाव में काफी रोमांचक मुकाबला रहा है इस वार्ड में दो निर्दलीय प्रत्याशी ईश्वर यादव और संतोषी भाई पटेल भी चुनाव मैदान में थे.यहां नोटा पर भी 22 वोट पड़ा है.
वार्ड क्रमांक 6 में 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.यहां भाजपा के नीलेश अग्रवाल ने 550 मत हासिल कर जीत हासिल कर ली. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश यादव को 432 मत ही मिल सके. जबकि इस मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष यादव को यहां 515 वोट मिला है. एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी चोखेलाल सोनी को 238 वोट मिला है.
यहां के वार्ड क्रमांक 7 से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ताम्रकार ने कड़े मुकाबले में सबको पीछे छोड़ते हुए 790 वोट हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. यहां भाजपा के प्रत्याशी कविता विकास सेन को 520 और कांग्रेस के सरोज यादव को 317 वोट लेकर संतोष करना पड़ा. यहां को 1हजार 834 वोट पड़े थे.
वार्ड क्रमाणघात में भाजपा के अब्दुल खालिक को 1377 वोट मिला और जीत मिल गई. यहां इंडियन नेशनल कांग्रेस के अब्दुल गनी को 561 वोट ही मिल सका.
वार्ड क्रमांक 9में 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मुकाबले में भाजपा के ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने 916 वोट हासिल कर जीत हासिल कर ली. कांग्रेस के विजेंद्र राज भारद्वाज को 886 वोट मिला.
वार्ड क्रमांक 10 में बहुजन समाज पार्टी,भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. भाजपा के चंद्रशेखर चंद्राकर ने सबको काफी पीछे छोड़ते हुए एक हजार 942 वोट लेकर जीत हासिल कर ली. वार्ड क्रमांक 11 में भी काम आवेश वार्ड क्रमांक 10 के जैसे ही स्थिति थी. यहां बसपा, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. भाजपा प्रत्याशी आशीष चंद्राकर ने सभी को काफी पीछे छोड़ते हुए 1643 वोट लेकर मैदान जीत लिया.
वार्ड क्रमांक 12 में चौकाने वाला परिणाम सामने आया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अजीत वैध ने दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 1हजार 368 वोट लेकर जीत दर्ज की है.कांग्रेस प्रत्याशी को तो यहां सिर्फ 115 वोट ही मिल सका.
वार्ड क्रमांक 13 में इंडियन नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कोहले ने यहां 1321 वोट लेकर जीत हासिल की है. चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के साथ कुल चार भारतीय चुनाव मैदान में थे.
वार्ड क्रमांक 14 में सीधे मुकाबले में भाजपा की ललिता ठाकुर ने 1003 वोट लेकर जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमारी शंकर ठाकुर को 780 वोट मिला. वार्ड 15 से भाजपा के सुराज कुंजाम को 1092 वोट लेकर जीत मिली है.
वार्ड क्रमांक 16 से निर्दलीय प्रत्याशी खिलावन मटियार ने 1199 वोट लेकर जीत हासिल की है.
वार्ड क्रमांक 17 से भाजपा की सुरुचि उमरे,वार्ड क्रमांक 18 से भाजपा के देवनारायण चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा की रंजीता प्रमोद पाटिल और वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा की ही प्रत्याशी सावित्री देवी दमाहे के साथ वार्ड क्रमांक 21, 22 और 23 में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वार्ड क्रमांक 22 से भाजपा प्रत्याशी काशीराम कोसरे को जीत मिली है.
वार्ड क्रमांक 24,वार्ड क्रमांक 25,वार्ड क्रमांक 26 और वार्ड क्रमांक 27 से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है. वार्ड क्रमांक 20 से कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद आर एन वर्मा और वार्ड क्रमांक 27 से कांग्रेस के मनीष बघेल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है.
वार्ड क्रमांक 28 से भाजपा की ममता ओमप्रकाश सेन, वार्ड क्रमांक 29 से निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव, वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा के श्याम शर्मा, वार्ड क्रमांक 32 से भाजपा के जीतू महोबिया, वार्ड क्रमांक 33 से भाजपा की शशि बाई साहू, वार्ड क्रमांक 35 से भाजपा के ही कुलेश्वर साहू, वार्ड क्रमांक 36 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा सुरेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 37 से भाजपा के शिवनायक, वार्ड नंबर 38 से भाजपा के ही रामचंद्र सेन, वार्ड क्रमांक 40 से कांग्रेस की शकुंन ढीमर, वार्ड 40 से भाजपा की सरिता विनोद चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 41 से कांग्रेस की रुबीना हमीद खोखर, वार्ड क्रमांक 42 से भाजपा के ताम्रध्वज यादव ने जीत हासिल की है.
वार्ड क्रमांक 43 से कांग्रेस के दीपक साहू, वार्ड क्रमांक 44 से भाजपा के ही मनीष कुमार कोठारी, वार्ड क्रमांक 45 से भाजपा के विजय अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 46 से भाजपा के लीलाधर पाल, वार्ड क्रमांक 47 से भाजपा के ही डॉक्टर देवनारायण तांडी, वार्ड क्रमांक 48 से भाजपा की लोकेश्वरी ठाकुर, वार्ड क्रमांक 49 से कांग्रेस के भास्कर कुंडले, वार्ड क्रमांक 50 से कांग्रेस की रेखा बंजारे, वार्ड क्रमांक 51 से भाजपा के साजन जोसेफ, वार्ड क्रमांक 52 से भाजपा के गुलशन गायत्री साहू, वार्ड क्रमांक 53 से निर्दलीय सविता साहू, वार्ड क्रमांक 54 से भाजपा के हिरौली चंदनिया, वार्ड क्रमांक 55 से कांग्रेस के अश्वनी कुमार निषाद, वार्ड क्रमांक 56 से निर्दलीय ललित ढीमर और वार्ड क्रमांक 57 से भाजपा के सरस कुमार निर्मलकर ने जीत हासिल की है.
नगर निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 58 से भाजपा की रेशमा सोनकर ने 1788 वोट लेकर, वार्ड क्रमांक 59 से भाजपा की नीलम शिवेंद्र परिहार ने 1264 वोट लेकर और वार्ड क्रमांक 60 से कांग्रेस की नीरा खिचरिया ने अच्छी लीड से जीत हासिल की है.
नगर निगम दुर्ग के चुनाव परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट के लिए असल बात न्यूज़ का यह वीडियो देखें...