Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


व्यय प्रेक्षक कैलाश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली, व्यय मॉनिटरिंग के लिए गठित टीम सतर्क रहते हुए कार्य करें- व्यय प्रेक्षक कैलाश कुमार

कवर्धा,असल बात कवर्धा,राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री कैलाश कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य मे...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा,राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री कैलाश कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में पूरी सजगता और पारदर्शिता बनाए रखें। चुनावी खर्चों पर नजर रखना और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, मोनिका कौड़ो, श्री मुकेश रावटे, श्री पैकरा, कवर्धा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक श्री कैलाश कुमार ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए गठित टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करे। विभिन्न व्यय कार्यों के लिए गठित टीम द्वारा डेली रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में संधारण करें। उन्होंने कहा कि शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें। सभी वाहनों की चेकिंग लगातार होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने कहा कि एकाउंटिंग टीम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अभ्यर्थियों के खाता में नजर रखे तथा दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने कहा कि व्यय निगरानी के अंतर्गत सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार के अवैध प्रचार, शराब के वितरण या नगद राशि के दुरुपयोग की घटनाएं सामने न आएं। शराब और नकद राशि की निगरानी में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी खर्च की रिपोर्ट हर दिन पूरी पारदर्शिता से अपडेट की जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का संदेह न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार नगर पालिक परिषद कवर्धा, पंडरिया के लिए अध्यक्ष पद के लिए 8 लाख रूपए तथा नगर पंचायत इंदौरी, पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया औरी सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष पद के लिए 6-6 लाख रूपए व्यय सीमा निर्धारित की गई है।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने बताया कि जिले के सभी 7 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 78 हजार 817 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 578, महिला मतदाताओं की संख्या 40 हजार 239 है। इन सभी निकायों में 145 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत वार्डों की संख्या 27 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 39 हजार 276 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 271, महिला मतदाताओं की संख्या 20 हजार 05 है। कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत कुल 52 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 18 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 14 हजार 715 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 7 हजार 150, महिला मतदाताओं की संख्या 07 हजार 565 है। पंडरिया नगर पालिका अंतर्गत कुल 18 मतदान केन्द्र है।

नगर पंचायत पाण्डातराई अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 650 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 807, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 843 है। पाण्डातराई नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत पिपरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 875 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 920, महिला मतदाताओं की संख्या 1 हजार 955 है। पिपरिया नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 731 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 306, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 425 है। नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 691 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 297, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 394 है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत लोहारा अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 879 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 827, महिला मतदाताओं की संख्या 3 हजार 52 है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है।

असल बात,न्यूज