Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तमाम चुनौतियों के बीच नए उत्साह से स्थानीय मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश, डबल इंजन की सरकार से लाभ के लिए मतदाताओ से वोट देने की अपील

  दुर्ग . असल बात न्यूज़. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पटरीपार के  वार्डों में भी अब जनहित की तमाम सुविधाए पहुंच गई हैं,और ढेर सारे जन कल्याणक...

Also Read



 दुर्ग .

असल बात न्यूज़.

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पटरीपार के  वार्डों में भी अब जनहित की तमाम सुविधाए पहुंच गई हैं,और ढेर सारे जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं.शुद्ध पेयजल,सीमेंटीकृत- डामरीकृत सड़क की उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट और साफ सफाई की व्यवस्था इन क्षेत्रों में विकास की नई रोशनी फैला रही है.स्टेशन पारा तितुरडीह वार्ड क्रमांक 22 से पार्टी के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी काशीराम कोसरे कहते हैं कि  उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से यहां के रहवासियों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश की है.लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की है.उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को पीड़ितों की समस्याओं को दूर करने में अलग ही खुशी मिलती है.अब उनका वार्ड काफी प्रगति कर रहा है और यहां आम लोगों कई सारी समस्याओ का निराकरण किया गया है. सभी को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है.

दुर्ग के वार्ड क्रमांक 22 में लगभग तीन हजार मतदाता है. यह वार्ड विकास की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. साफ सफाई की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट जैसे विषयों पर यहां पिछले वर्षों में बड़ा काम किया हुआ है. कई योजनाओं के तहत यहां की श्रमिक बस्तियों को गंदगी से मुक्त करने की कोशिश की गई है. भाजपा प्रत्याशी श्री कोसरे कहते हैं कि,वार्ड में ज्यादातर श्रमिक परिवार के लोग हैं.आम लोगों को सुबह से काम पर निकलना होता है. ऐसे में वे सब,अपनी परेशानी किसी के पास बताने जा भी नहीं सकते. उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है कि स्थानीय लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उसकी जानकारी उन्हें मिलती है तो उसका तुरंत निराकरण किया जा सके. 

उन्होंने बताया कि यह सच है कि पिछले 5 वर्षों के दौरान क्षेत्र की उपेक्षा हुई है. कई कार्य यहां होने चाहिए थे लेकिन वह नहीं हो सके. अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई है तो उन योजनाओं को यहां लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास की योजना पर भी यहां तेजी से काम किया जा रहा है. कई सारे पात्र हितग्राहियों को इसका फायदा मिला है. महतारी वंदन योजना लागू होने से इस क्षेत्र में महिला वर्ग में काफी खुशी देखने को मिलती है. इस योजना से यहां महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और लगभग 300 से अधिक महिलाओं को उसका फायदा मिल रहा है. गरीब परिवार के लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से अनाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी काशीराम कोसरे अनुभवी हैं.वे लगातार स्थानीय लोगों के संपर्क में रहते हैं. चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ वे लगातार जनसंपर्क में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को विश्वास है कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार होने और अब  प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन जाने से लोगों को भरोसा बढ़ा है कि अब क्षेत्र में विश्वास के काम तेज गति से होंगे और सारी योजना का फायदा उन्हें भी मिलेगा. उज्जवला रसोई गैस योजना का भी यहां के निवासियों को फायदा मिल रहा है.

उनके साथ सर्वश्री विजय खुटेल,वीरेंद्र वर्मा, मनोज त्रिपाठी,सूचित बंजारे,लखन यादव,हरि यादव,ननकु दास मानिकपुरी,नरसिंह मंडावी,लखन, राजू यादव,सुरेश साहू, विमला यादव, सरोज कोसरे,लक्ष्मी खुटेल,अनीता खुटेल, प्रमोद डहरिया,अजय नायक, राहुल पारधी,कमलेश ठाकुर,कमल शर्मा,सुरेश साहू,राकेश यादव,अनीता पांडेय,शारदा राजपूत,माया थापा, दुग्गी बाई,मरकाम संतोष मरकाम, श्रवण पोरते,रमेश मालिक, कालिया डोंगरे,दिनेश निर्मलकर,शरद वर्मा,राजू निर्मलकर,अशोक निर्मलकर, हेमंत ठाकुर,विशाल नायक, प्रदीप,शंकर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें चुनाव में जीत जाने के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं.