Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में युवाओं में दिखा मतदान का उत्साह, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने जताई गांव के विकास की उम्मीद

कवर्धा,असल बात     कवर्धा, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहली बार अपने मताधिकार का...

Also Read

कवर्धा,असल बात


    कवर्धा, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। अपने पहले मतदान के अनुभव को युवाओं ने गर्व और उत्साह के साथ साझा किया।

पूर्णिमा लांझी ने किया पहली बार मतदान, कहा गर्व का क्षण

   ग्राम कुसुमघटा की रहने वाली 19 वर्षीय पूर्णिमा लांझी वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने पहली बार अपने जीवन में मतदान किया। उन्होंने ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 103 में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार मतदान करके मैं अपने अधिकार का उपयोग करने के साथ-साथ देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही हूं। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

लक्ष्मी बंजारे ने जताई गांव के विकास की उम्मीद

इसी प्रकार ग्राम मोहगांव की लक्ष्मी बंजारे बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने अपने जीवन का पहला मतदान किया। लक्ष्मी ने कहा कि मेरा वोट ऐसे प्रतिनिधि के लिए है जो हमारे गांव का विकास करे और युवाओं के लिए बेहतर अवसर लाए। उन्होंने बताया कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है और वह चाहती हैं कि चुना गया प्रतिनिधि इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दे।

पंचराम निषाद ने पहली बार किया पंचायत चुनाव में मतदान

 ग्राम मिनमिनिया मैदान के मतदान केंद्र क्रमांक 146 पर भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इसी केंद्र में पहली बार पंचायत निर्वाचन में मतदान करने वाले पंचराम निषाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब मैंने पंचायत चुनाव में वोट दिया है। यह अनुभव बेहद खास और गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के माध्यम से उन्होंने गांव के विकास में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को महसूस किया है।

निर्वाचन में युवाओं ने किया लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान

   मतदान करने आए इन सभी युवाओं ने एक स्वर में कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि गांव के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेंगे।

असल बात,न्यूज