Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल ने पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक भाजपा की ही सरकार बनाने का किया आह्वान

सांसद विजय बघेल ने पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक भाजपा की ही सरकार बनाने का किया आह्वान  पाटन, दुर्ग. असल बात न्यूज़.  यहां त्रिस्तरीय पंचा...

Also Read













सांसद विजय बघेल ने पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक भाजपा की ही सरकार बनाने का किया आह्वान 

पाटन, दुर्ग.

असल बात न्यूज़. 

यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं.राजनीतिक दलों के द्वारा इस समय अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करने पूरी ताकत झोंक दी जा रही है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, नगर निगम दुर्ग की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क किया,सभाए की और रैली निकाली. इसके बाद यहां राजनीतिक सरगर्मी चरम पर दिख रही है.सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जीत का घोड़ा आगे बढ़ते जा रहा है. हम सबको मिलकर नगरीय चुनाव के बाद अब ग्रामीण चुनाव में भी भारी जीत हासिल करनी है. पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक भाजपा को ही जीत दिलाना है.रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रामशिला साहू भी शामिल हुई.

भारतीय जनता पार्टी की आज जगह-जगह बैठके आयोजित की गई. जिसमें गांव गांव के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें महिलाये भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी. इस दौरान पूरा वातावरण भाजपामय नजर आ रहा था. पटोरा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि अब किसी भी कार्यकर्ता को बहकावे में नहीं आना है. हमने पिछली सरकार के कामकाज को देखा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को किस तरह से धमकी देने, डराने-धमकाने की कोशिश की गई. अब हमें गांव-गांव को उस कुशासन से मुक्ति दिलाना है.

ग्राम पतोरा में हुई इस बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिव्या कलिहारी साहु, जनपद प्रत्याशी किरण सोनवानी,सरपंच प्रत्याशी भुनेश्वर साहु को विजय बनाने की अपील की गई. वरिष्ठ नेता और प्रत्याशियों की उपस्थिति में निकली रैली ने गांव-गांव में भ्रमण किया. सवार सांसद विजय बघेल अल्का बाघमार महापौर दिव्या कलिहारी,किरण सोनवानी, भुनेश्वर साहु ने जनता से आशीर्वाद मांगा. पतोरा से निकलकर रैली विभिन्न गांव से घूमते हुए जनता का आशीर्वाद लेते हुए सेलूद पहुंची. सांसद विजय बघेल ने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि सेलुद पहुंच कर सर्वप्रथम गांव के के महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन कर आशीर्वाद लिया .

 रैली में नवनिर्वाचित महापौर अल्का बाघमार, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, वरिष्ठ सामाजिक नेता मेहतर वर्मा, विजय साहू श्रीमती गायत्री वर्मा भी साथ में चल रहे थे.

 इस अवसर पुर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ,राजेन्द्र वर्मा ,बाबा वर्मा, विजय साहू,बोधन लाल साहू ,सनद वर्मा ,राजीव साहु ,गोरे लाल श्रीवास ,पुरण साहु ,प्रेम लता साहु ,तुलसी राम साहू, सरस्वती साहु ,टीकाराम देवांगन ,सहित  भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में ग्राम वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे.

ग्राम सेमरी में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि अभी चुनाव का मंडई चल रहा है.ग्रामीण क्षेत्र का यह चुनाव  बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा और लोकसभा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है.पाटन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीनों नगर पंचायत में भाजपा की जीत मिली है. अब हमें  पंचायत चुनाव में भी जीत को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने जो संकल्प किया था जो वादे किए है,सबको पूरा किया है.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने चाहे किसानो की बात हो,चाहे महतारी के हित की बात है, ग्रामीणों की बात हो सबके लिए काम शुरू किया है. पिछली बार गलती हो गई थी तो उसका हम सबने परिणाम भुगत है.लाखों आवास स्वीकृत होने के बाद भी यहां बन नहीं पाए. केंद्र से पैसा आ गया था लेकिन  यहां की तब की सरकार ने, अपना अंशदान नहीं दिया इसलिए यहां ग्रामीणों को पक्के आवास के लिए 5 साल तक तरसना पड़ा. अब हमें ऐसी गलती नहीं दोहरानी है और ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों में जीत दिलाना है.







गातापार में भी उमड पड़ी 

ग्रामीणों की भीड़ 

चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच रहा है तो चुनाव प्रचार में ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुट रही है.पाटन विधानसभा के ग्राम गातापार में सांसद विजय बघेल चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो वहां भी ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित नजर आई. यहां भारतीय जनता पार्टी  की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के पद पर के  श्रीमती कल्पना साहु  चुनाव मैदान में है. सांसद विजय बघेल जिला पंचायत प्रत्याशी के प्रत्याशी  श्री टेस राम साहू प्रत्याशी ज प पाटन श्री राजेश्वर गंजीर प्रत्याशी सरपंच, सभी प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि गांव में विकास कार्य कराए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों को विजय बनावे इस अवसर पर लालेश्वर साहु पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री नारद साहु युवा मोर्चा अध्यक्ष पाटन उपस्थित थे.






 ग्राम बटरेल पहुंचते पहुंचते तो शाम हो गई थी. लेकिन यहां भी भीड़ कम नहीं थी भीड़ का उत्साह कम नहीं था. सांसद विजय बघेल ने यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा की केंद्र और प्रदेश में सरकार है उससे जुड़े हुए प्रतिनिधि चुने जाएंगे तभी एक सोच के साथ सभी जगह विकास में काम हो सकेगा.इस कड़ी में कोई एक भी नकारा हो गया तो विकास का पूरा काम अवरूध हो जाता है. आप सब ने देखा है कि आप सबका जो आवास 5 साल पहले बन जाना चाहिए था वह पिछली सरकार के कार्यकाल में बन नहीं सका.. गांव गांव के लोग आवास के लिए तरसते रह गए.अब वह सब काम शुरू हुआ है. चारों तरफ विकास के काम हो रहे हैं.