असल बात न्युज किसानों को एकमुश्त राशि मिलने पर भाजपा कार्यालय में किसानों का जश्न,एक दूसरे को मिठाई खिलाई किसानों को किश्तों में पैसा देकर ...
असल बात न्युज
किसानों को एकमुश्त राशि मिलने पर भाजपा कार्यालय में किसानों का जश्न,एक दूसरे को मिठाई खिलाई
किसानों को किश्तों में पैसा देकर ब्याज खाती थी भूपेश सरकार,विष्णु देव साय सरकार ने एकमुश्त पैसा देकर अन्नदाताओं का सम्मान किया:संदीप शर्मा
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि मोदी की गारंटी गारंटी पूरा होने की गारंटी है, और भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार अपने सारे वादे पूरे कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों का पैसा देने में कितना हीलहवाला करती थी, और उनके धान व अंतर की राशि किस्तों में देती थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को एकमुश्त राशि देने का वादा किया और उसे पूरा कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष 31 जनवरी को धान खरीदी पूर्ण हुई और किसानों के खाते में उनके धान भुगतान और अंतर की राशि एकमुश्त जमा हो गई। एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड धान खरीदी कर रिकॉर्ड बनाया और धान के अंतर राशि किसान समृद्धि के योजना के तहत 12 हजार करोड़ रु. और उसके अतिरिक्त धान के 34,400 करोड़ रु. भी जारी किया है।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को समयबद्ध भुगतान होने पर भी कांग्रेस के लोगों को तकलीफ हो रही है। कांग्रेस सरकार किसानों का पैसा रोककर उसका ब्याज खाती थी। अब ब्याज का यह पैसा कहाँ पहुँचता था, यह पूरा प्रदेश जानता है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पिछले 14 महीने में किसानों को किए गए भुगतान का विस्तार से ब्योरा देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि धान मूल्य का 34,300 करोड़ रु., 12 हजार करोड़ रु. किसान समृद्धि योजना योजना, 550 करोड़ भूमिहीन किसानों को दिया, बिजली बिल छूट की राशि 2800 करोड़, सोलर पंप पर 400 करोड़ रु. का सीधा लाभ मिला। यह कुल 52 हजार करोड रुपए होता है। पिछले और मौजूदा वर्ष की धान खरीदी और उसके भुगतान के अलावा बकाया बोनस भुगतान का विवरण रखकर श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 14माह में साय सरकार ने किसानों को 1 लाख 1 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है। श्री शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने 5 साल में क्रमश: 83, 87, 94, 98 लाख टनऔर पाँचवें साल 107 लाख टन धान खरीदी की। हम किसी भी आंकड़े में झूठ नहीं कहते। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2 साल में क्रमशः 145 और 149 लाख (कुल 294 लाख) टन धान खरीदी की। यदि कांग्रेस की सरकार को हमारे किसानों ने नहीं हटाया होता तो कांग्रेस सरकार पिछले 2 साल में मात्र 186 लाख टन धान ही खरीदती। पिछले दो साल में कांग्रेस सरकार की तुलना में हमने 108 लाख टन की अधिक धान की खरीदी की है और इसके एवज में किसानों के अकाउंट में बड़ी भारी रकम जमा की है जिससे किसानों व गरीबों के 8 लाख मकान तेजी से बन रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल किसानों के अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट लेकर सबको दिखाते थे। आज साय सरकार के कार्यकाल में सभी कांग्रेसी किसानों के भी खाते में एकमुश्त बड़ी रकम आई है और वह सब इससे आनंदित हैं क्योंकि यही पैसा उनकी सरकार के समय में किस्तों में आता था और उनकी सरकार तो एक किश्त लेकर भाग भी गई, लेकिन हमने जो कहा, वह पूरा किया। उपस्थित किसानों को एकमुस्त राशी मिलने की खुशी में मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, शशि कुमार चंद्राकर, प्रशांत चंद्राकर, विलास सुतार, रमेश यदु सोमेश पांडेय तौकीर रजा मौजूद रहे।