पाटन दुर्ग . असल बात न्यूज़. नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत म...
पाटन दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है जिसके बाद से यहां भाजपाई खेमे में भारी प्रसन्नता व्याप्त है.हर्ष के वातावरण में भाजपा के द्वारा आज यहां पूरे क्षेत्र में विजय रैली निकाली गई.सांसद विजय बघेल ने रैली का नेतृत्व किया और उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष लोक्मणि चंद्राकर,नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष दयानंद सोनकर,राजेश चंद्राकर सहित सहित पार्टी के बड़ी संख्या में वरिष्ठ के नेता शामिल थे .
नगर पालिका अमलेश्वर के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिली है.पार्टी के दयानंद सोनकर अब यहां अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.आम मतदाताओं ने भाजपा के प्रति विश्वास जताते हुए उसके पक्ष में भरपूर मतदान किया तो पार्टी के द्वारा आज विजय रैली निकालकर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.अमलेश्वर से प्रारंभ होकर विजय जुलूस ने यहां के सभी वार्डो का भ्रमण किया. विजय रैली का स्थानीय रहवासियों के द्वारा जगह-जगह का स्वागत भी किया गया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि अमलेश्वर की जनता ने भाजपा प्रति विश्वास जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देवता जी की नीतियों और कामों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है. और पालिका के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के इस विश्वास के प्रति सभी आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान किया है पालिका के माध्यम से ओह नो कार्यों को पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए काम किया जाएगा.
विजय रैली में सर्वश्री चुनाव संचालक कैलाश यादव,जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू,मोहन साहू,कमलेश साहू,श्रीमती हर्षा लोक्मणि चंद्राकर, श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, श्रीमती रेवती दयानंद सोनकर, लकी देवांगन भारतीय यादव,शीतला मिश्रा, पार्षद गण आलोक पाल, यामिनी यादव, ललित कुमार साहू, नीलम मिंज, रामेश्वरी ठाकुर,सोहन निषाद राजकुमार ठाकुर,दिलीप साहू, मोहन साहू,दुर्गेश साहु,मनोहर साहु,नोहर साहु, कुंजबिहारी साहु, सुनील शर्मा, नारायण यादव ,रामाधार साहु, फेरहा राम धीवर, विकास सोनी, इत्यादि भी शामिल थे.